IND vs SL: कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका पर बड़ी जीत के बाद भी नाखुश, जानिए क्या है वजह


नई दिल्ली. वेस्टइंडीज को वनडे और टी20 में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका (India vs Sri Lanka T20 Series) के खिलाफ घरेलू सीरीज का भी जीत से आगाज किया. लखनऊ में खेले गए पहले टी20 में भारत ने मेहमान श्रीलंका को 62 रन से शिकस्त दी. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. खासतौर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में रनों के लिए संघर्ष कर रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने 56 गेंद में 89 रन की पारी खेली और भारत को 199 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. गेंदबाजों ने भी अपना रोल बखूबी निभाया. यानी भारतीय टीम हर मामले में मेहमान पर भारी पड़ी. इसके बावजूद रोहित शर्मा टीम की फील्डिंग को लेकर नाखुश दिखे और उन्होंने मैच के बाद इसे लेकर नाराजगी भी जताई.

IPL 2022: आईपीएल के लीग राउंड के मैच महाराष्ट्र में तो प्लेऑफ इस मैदान पर, इन 5 चीजों पर नजर

यह भी पढ़ें: IND vs SL: युजवेंद्र चहल टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बने, जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा

टीम इंडिया की फील्डिंग से नाखुश रोहित

श्रीलंका की पारी के दौरान भारतीय फील्डर्स ने कई आसान कैच छोड़े. इससे रोहित खुश नहीं हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद टीम की फील्डिंग को लेकर कहा, ‘यह अब लगातार हो रहा है. हम आसान कैच टपका रहे हैं. इस लेवल पर ऐसी उम्मीद नहीं होती है. हमारे फील्डिंग कोच को अभी और काम करना है. हमें अपनी फील्डिंग में सुधार लाना होगा और इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले हमें एक बेहतर फील्डिंग टीम बनना है और अब इस तरह की गलती की गुजांइश नहीं होगी.’

रोहित के इस बयान से यह साफ समझ आ रहा है कि वो विश्व कप से पहले टीम की सभी कमजोरियों को दूर कर लेना चाहते हैं.

ईशान के लिए लय हासिल करना जरूरी था: रोहित
वहीं, इस मैच में ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) के प्रदर्शन से भी कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश थे. ईशान ने मैच में 89 रन की पारी खेली. जो उनका टी20 में बेस्ट स्कोर है. रोहित ने कहा, ‘मैं ईशान को लंबे समय से जानता हूं. हम दोनों एक ही फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से खेलते हैं. मैं उसका माइंडसेट और क्षमता जानता हूं. ईशान के लिए लय हासिल करना जरूरी था, दूसरे छोर से उसे बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगा. उसने 6 ओवर के बाद अपनी पारी को अच्छे से संवारा, जो आमतौर पर उसके लिए एक चुनौती होती है. क्योंकि हम जानते हैं कि उसे अपने शॉट खेलना पसंद है.’

Tags: India Vs Sri lanka, Ishan kishan, Rohit sharma, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks