IND vs SL: विराट कोहली के शतक का इंतजार बढ़ा, अब बोले- लोगों को हर मैच में मुझसे उम्मीदें


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने नवंबर 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में शतक नहीं लगाया है. यह हालांकि उन्हें परेशान नहीं करता है क्योंकि वह भारत के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलना जारी रखते हैं. श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मोहाली (Mohali) में खेला जा रहा टेस्ट उनके क्रिकेट करियर का 100वां (Virat Kohli 100th Test) मैच है. इस मुकाबले में विराट 45 रन बनाकर आउट हुए.

मैच में क्रिकेट फैंस विराट कोहली को 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाते देखना चाहते थे लेकिन अब उनका इंतजार और बढ़ गया है. इस दौरान विराट ने कहा, ‘वह अपने दिल और दिमाग से अच्छा खेल रहे हैं, अगर प्रशंसक उनसे शतक नहीं बनाने की शिकायत कर रहे हैं तो यह उनकी अपनी उम्मीदों के कारण है.’

इसे भी देखें, विराट कोहली मोहाली टेस्ट में नहीं खेल पाए बड़ी पारी तो भड़के गौतम गंभीर

किंग कोहली ने आगे कहा, ‘जब तक मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और बेहतर खेल रहा हूं, मुझे बिल्कुल भी परवाह नहीं है, लोग बड़े रिकॉर्ड देखते हैं और वे बहुत सी चीजों के बारे में बात करते हैं, मैं इस तथ्य को जानता हूं कि मैं टीम की बड़ी साझेदारियों में शामिल रहा हूं, मेरा दृष्टिकोण इस समय हर किसी से बहुत अलग है, इसलिए अगर लोगों को मैच दर मैच बाद बड़े स्कोर देखने को नहीं मिल रहे हैं, तो यह शायद मुझसे उनकी उम्मीदों के कारण है.’

90 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला
विराट भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 साल के अधिक समय से शतक नहीं लगा पाए हों लेकिन उनके बल्ले से अर्धशतक अक्सर निकलते रहे हैं. अगर आज के मैच में देखा जाए तो भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का विकेट जल्दी खो दिया. यह विराट कोहली ही थे जिन्होंने हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) के साथ 90 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. अपनी 45 रनों की पारी के दौरान विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार रन भी पूरे किए.

मुझे रिकॉर्ड की परवाह नहीं
पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘मैं लगातार प्रदर्शन कर रहा हूं और इसलिए मुझसे और उम्मीदें हैं. लेकिन आज 90 रनों की साझेदारी हमारे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण थी, हमने 80 रनों पर 2 विकेट खो दिए थे. इसलिए जब तक आपका ध्यान सही चीजों पर है, मैं मील का पत्थर या रिकॉर्ड जैसी चीजों को लेकर बहुत परेशान नहीं हूं, ये बाते हैं जो हमेशा बाहर होती हैं और आगे भी होती रहेंगी, मैं व्यक्तिगत रूप से ऐसा नहीं सोचता. मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं यही मेरे लिए अहम है.’

Tags: Cricket news, IND vs SL, India Vs Sri lanka, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks