Virat Kohli 100th Test: विराट कोहली ने पूरे किए 8 हजार टेस्ट रन, जानें- 100 टेस्ट मैचों में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन?


नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के दरम्यान मोहाली में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने व्यक्तिगत तौर पर एक और उपलब्धि हासिल की. इस मुकाबले में वह अपने टेस्ट करियर में 8 हजार रन पूरे करने में सफल रहे. विराट भारत के छठे क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में आठ हजार या उससे अधिक रन बनाए हैं. रन मशीन कोहली अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेल रहे हैं. ये कीर्तिमान बनाने वाले वह भारत के 12वें क्रिकेटर हैं.

विराट कोहली ने इस मैच में जैसे ही 8 हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा छुआ तो वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए जिन्होंने 100 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं.

इसे भी देखें, गौतम गंभीर बोले-रोहित शर्मा के सामने बतौर कप्‍तान बड़ी चुनौती नहीं, विराट कोहली ने बनाया मजबूत

100वें टेस्ट में इन खिलाड़ियों ने बनाए ज्यादा रन
100वें टेस्ट में जिन भारतीय खिलाड़ियों ने विराट कोहली से ज्यादा रन बनाए हैं उनमें राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 8553, वीरेंद्र सहवाग (Virender Segwag) 8487, सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) 8479 और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 8405 रन उनसे आगे हैं. वहीं, विराट इस लिस्ट में 8007 रन बनाकर पांचवें नंबर पर काबिज हैं.

विराट के 71वें शतक का इंतजार बढ़ा
मोहाली में विराट कोहली जब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तो ऐसी उम्मीद की जा रही था कि वह आज शतकों का सूखा खत्म कर देंगे. अगर विराट शतक लगाते तो वह भारत की तरफ से 100वें टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाते लेकिन ऐसा हो न सका. उन्होंने जिस तरह से शुरुआत की उसे देखकर ऐसा लगा कि वह लंबी पारी खेलने का संकल्प लेकर आए हैं. लेकिन जब कोहली 45 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्हें श्रीलंका के गेंदबाज एम्बुलडेनिया ने आउट कर दिया. इससे विराट का 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार भी बढ़ गया. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे/नाइट मैच में लगाया था.

Tags: Cricket news, India Vs Sri lanka, Virat Kohli, Virat Kohli Record

image Source

Enable Notifications OK No thanks