IND vs WI 2nd ODI: शिखर धवन प्लेइंग-XI में कर सकते हैं 2 बदलाव, जानिए किसे मिल सकती है जगह?


हाइलाइट्स

भारत-वेस्टइंडीज के बीच रविवार को दूसरा वनडे खेला जाएगा
टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच 3 रन से जीता था
शिखर धवन दूसरे वनडे में प्लेइंग-XI में बदलाव कर सकते हैं

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मैच रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. शिखर धवन एंड कंपनी की नजर दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी. भारत 300 से अधिक रन बनाने के बावजूद पहला वनडे महज 3 रन से जीता. वेस्टइंडीज आखिरी ओवर में चूक गया, वर्ना मैच का नतीजा मेजबान देश के हक में भी जा सकता था.

मोहम्मद सिराज को छोड़ दें, तो बाकी तेज गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थे. वैसे तो कोच राहुल द्रविड़ प्लेइंग-XI में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करते हैं और खासतौर पर मैच जीतने के बाद तो शायद ही ऐसा हो. लेकिन, पहले वनडे में मुश्किल से जीत मिली है, उसे देखते हुए दूसरे मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग-XI में दो बदलाव हो सकते हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. उन्होंने 10 ओवर में 6 से अधिक की इकॉनमी से 62 रन दिए थे और एक भी विकेट लेने में सफल नहीं रहे थे. प्रसिद्ध फिलहाल, अच्छे फॉर्म में नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज में उनकी गेंदबाजी में धार नजर नहीं आई थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में 5.77 की इकॉनमी से रन दिए और सिर्फ 2 विकेट ही हासिल किए थे. ऐसे में उनके स्थान पर अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है.

अर्शदीप नई गेंद के साथ गेंदबाजी करने के साथ ही डेथ ओवर में भी टीम के काम आ सकते हैं. वो बाएं हाथ के पेसर हैं. इससे गेंदबाजी में विविधता आएगी.

ईशान किशन की वापसी हो सकती है
वहीं, एक बदलाव बल्लेबाजी में भी संभव नहीं है. संजू सैमसन की जगह ईशान किशन की भी टीम में वापसी हो सकती है. संजू को पहले वनडे में किशन के स्थान पर प्लेइंग-XI में शामिल किया गया था. लेकिन, वो महज 12 रन बना पाए. हालांकि, संजू को टीम कॉम्बिनेशन के लिहाज से टीम में जगह दी गई थी. लेकिन, टीम मैनेजमेंट का यह फैसला काम नहीं कर पाया.

ऐसे में ईशान दूसरे वनडे में खेल सकते हैं. हालांकि, शुभमन गिल के पहले वनडे में बतौर ओपनर धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ईशान को ओपनिंग का मौका मिलेगा, ऐसा तो मुश्किल दिख रहा. वो तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर रहेंगे.

IND vs WI 2nd ODI: शिखर धवन और श्रेयस अय्यर चौकों के मामले में नाम करेंगे खास उपलब्धि!

जडेजा दूसरा वनडे भी नहीं खेलेंगे
रवींद्र जडेजा दूसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे. ऐसे में दीपक हुडा मैच फिनिशर का रोल निभा सकते हैं. इस काम में शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल उनका साथ निभा सकते हैं. हालांकि,अक्षर पहले वनडे में हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण मैदान से बाहर चले गए थे. ऐसे में वो दूसरा वनडे खेलेंगे या नहीं? यह अभी तय नहीं है.

IND vs WI 2nd ODI Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच कब-कहां खेला जाएगा दूसरा वनडे? ऐसे देखिए लाइव

दूसरे वनडे में भारत का संभावित प्लेइंग-XI: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन/संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/ अर्शदीप सिंह.

Tags: Arshdeep Singh, India vs west indies, Ishan kishan, Sanju Samson, Shikhar dhawan

image Source

Enable Notifications OK No thanks