IND vs WI 2nd T20: वेस्टइंडीज ने भारत को पांच विकेट से हराया, मैकॉय ने छह विकेट लेकर बनाए कई रिकॉर्ड


ख़बर सुनें

वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 में भारत को पांच विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही सीरीज को 1-1 से बराबर भी कर दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।
वहीं, वेस्टइंडीज के लिए ओबेड मैकॉय ने छह विकेट झटके। जवाब में वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। वहीं, डेवोन थॉमस ने 31 रन की नाबाद पारी खेली। टी-20 सीरीज का अगला मैच मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
मैकॉय ने भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने 17 रन देकर कुल छह विकेट झटके। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के नाम था। हसरंगा ने 2021 में भारत के खिलाफ टी-20 में नौ रन देकर चार विकेट झटके थे।

भारत के खिलाफ टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

बॉलिंग फिगर गेंदबाज साल
6/17 ओबेड मैकॉय 2022 *
4/9 वानिंदु हसरंगा 2021
4/11 मिचेल सैंटनर 2016
4/16 डैरेन सैमी 2011

17 रन देकर छह विकेट किसी भी वेस्टइंडीज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ टी-20 बॉलिंग फिगर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कीमो पॉल के नाम था। पॉल ने 2018 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 15 रन देकर पांच विकेट झटके थे।

वेस्टइंडीज के लिए टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

बॉलिंग फिगर गेंदबाज खिलाफ साल
6/17 ओबेड मैकॉय भारत 2022 *
5/15 कीमो पॉल बांग्लादेश 2018
5/26 डैरेन सैमी जिम्बाब्वे 2010
5/27 जेसन होल्डर इंग्लैंड 2022
5/28 ओशेन थॉमस श्रीलंका 2020

टेस्ट खेलने वाले देशों में मैकॉय टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक पारी में छह विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने। उनसे पहले भारत के दीपक चाहर,  युजवेंद्र चहल, श्रीलंका के अजंता मेंडिस और ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर ऐसा कर चुके हैं।

फुल मेंबर्स देशों में छह विकेट लेने वाले गेंदबाज

बॉलिंग फिगर गेंदबाज खिलाफ साल
6/7 दीपक चाहर बांग्लादेश 2019
6/8 अजंता मेंडिस जिम्बाब्वे 2012
6/16 अजंता मेंडिस ऑस्ट्रेलिया 2011
6/17 ओबेड मैकॉय भारत 2022 *
6/25 युजवेंद्र चहल इंग्लैंड 2017
6/30 एश्टन एगर न्यूजीलैंड 2021

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। मैच की पहली ही गेंद पर ओबेड मैकॉय ने कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा। मैकॉय ने रोहित को अकील हुसैन के हाथों कैच कराया। इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में मैकॉय ने सूर्यकुमार यादव को विकेटकीपर डेवोन थॉमस के हाथों कैच कराया। सूर्यकुमार 11 रन बनाकर आउट हुए।

श्रेयस अय्यर को अल्जारी जोसेफ ने थॉमस के हाथों कैच कराया। श्रेयस 10 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी निभाई। हार्दिक 31 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए। 

ओबेड मैकॉय

इसके बाद विंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैकॉय ने कहर बरपाया। उन्होंने लगातार चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। मैकॉय ने जडेजा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार को पवेलियन भेजा। जडेजा 27 रन, कार्तिक सात रन, अश्विन 10 रन और भुवनेश्वर एक रन बनाकर आउट हुए। जेसन होल्डर ने आवेश खान (8) को आउट कर भारतीय पारी को 138 रन पर समेट दिया। मैकॉय ने छह विकेट झटके। वहीं, होल्डर को दो विकेट मिले। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ और अकील हुसैन ने एक-एक विकेट लिया।
139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी रही। ब्रैंडन किंग और कायल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी निभाई। मेयर्स को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेजा। वह आठ रन बना सके। इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन (14), शिमरोन हेटमायर (6) कुछ खास नहीं कर सके। इस बीच ब्रैंडन किंग ने अर्धशतक पूरा किया। वह चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। किंग ने 52 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली। तब तक काफी देर हो चुकी थी।


ब्रैंडन किंग
रोवमन पॉवेल पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद थॉमस ने ओडियन स्मिथ के साथ मिलकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई। स्मिथ चार रन और डेवोन थॉमस 19 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। थॉमस ने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, जडेजा, अश्विन, हार्दिक और आवेश ने एक-एक विकेट लिया। 

विस्तार

वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 में भारत को पांच विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही सीरीज को 1-1 से बराबर भी कर दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।



Source link

Enable Notifications OK No thanks