IND vs WI: रवींद्र जडेजा की फिटनेस ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, अब टी20 सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर!


हाइलाइट्स

भारत ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया
अब दोनों देशों के बीच 5 टी20 की सीरीज खेली जाएगी
रवींद्र जडेजा वनडे के बाद टी20 सीरीज से भी बाहर हो सकते

नई दिल्ली. भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. इस सीरीज में भारत ने हर डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि, कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस ने जरूर टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ाई. इसमें से एक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं. उनके तीसरे वनडे में खेलने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन वह उतर नहीं सके. बीसीसीआई ने मैच से ठीक पहले जडेजा के नहीं खेलने की वजह भी बताई.

बीसीसीआई की तरफ से दिए अपडेट में यह बताया गया कि रवींद्र जडेजा अब भी 100 फीसदी फिट नहीं हैं. इसलिए तीसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. मेडिकल टीम उनकी प्रगति की निगरानी कर रही है. जडेजा को चोट को लेकर बीसीसीआई ने जो अपडेट दिया है, इससे उनके 29 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही 5 टी20 की सीरीज से भी बाहर रहने की आशंका बढ़ गई है.

दरसअल, जडेजा की वापसी को लेकर भारतीय बोर्ड जल्दबाजी नहीं करना चाहता है. भारत को अगस्त में एशिया कप खेलना है. इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. फिर अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना है.

इसे देखते हुए ही बीसीसीआई जडेजा को लेकर कोई जोखिम मोल लेना नहीं चाहती. जडेजा को फिलहाल, ट्रेनिंग नहीं करने की सलाह दी गई है. क्योंकि इससे उनके घुटने की चोट के और बढ़ने की आशंका है.

जडेजा के घुटने में चोट लग गई थी
बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह पहले दो वनडे नहीं खेल पाए थे. उनके स्थान अक्षर पटेल को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया था और उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया.

शिखर धवन ने की महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, एक मामले में तो उनसे भी आगे निकले

शेफाली वर्मा से लेकर हरमनप्रीत कौर तक… 5 महिला स्टार्स जो CWG 2022 में टीम इंडिया को दिला सकती हैं GOLD

केएल राहुल भी कोरोना की चपेट में आए
जडेजा के अलावा केएल राहुल भी टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं. वो स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद एनसीए में रिहैब पूरा कर रहे थे. हालांकि, इसी दौरान वो कोरोना वायरस की चपेट में आ गए और उन्हें 7 दिन आइसोलेशन में रहना पड़ा. वो आइसोलेशन से बाहर आ गए हैं. लेकिन, उनका फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है. राहुल की भी मैदान पर वापसी को लेकर बीसीसीआई रिस्क नहीं लेना चाहती. इसलिए इस बल्लेबाज को और आराम करने की सलाह दी गई है. केएल राहुल आईपीएल 2022 के बाद से ही क्रिकेट मैदान से दूर हैं. वो दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.

Tags: Hindi Cricket News, India vs west indies, KL Rahul, Ravindra jadeja, T20 World Cup 2022, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks