IND vs WI: रोहित शर्मा देखते रह गए, न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर ने रच दिया इतिहास


नई दिल्ली. न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सूजी बेट्स (Suzie Bates) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. उनके 3500 रन पूरे हो गए हैं. वे पुरुष या महिला कैटेगरी में ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं. कॉमनवेल्थ गेम्स के (CWG 2022) एक मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा किया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 में यह रिकॉर्ड बनाने का मौका था, लेकिन वे शून्य पर आउट हो गए थे. मंगलवार को तीसरे टी20 में वे 11 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. उन्होंने अब तक 3454 रन बनाए हैं.

34 साल की सूजी बेट्स की बात करें, तो श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले उन्होंने टी20 इंटरनेशनल के 127 मैच की 124 पारियों में 3471 रन बनाए थे. एक शतक और 22 अर्धशतक लगाया था. नाबाद 124 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. स्ट्राइक रेट 111 का था. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 34 रन बनाए. इस तरह से उनके टी20 इंटरनेशनल में 3505 रन हो गए हैं. इतना ही नहीं इस तेज गेंदबाज ने 50 विकेट भी लिए हैं. 26 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है.

वनडे में भी रिकॉर्ड दमदार
सूजी बेट्स का रिकॉर्ड वनडे में भी शानदार है. वे 142 मैच की 136 पारियों में 41 की औसत से 5045 रन बना चुकी हैं. 12 शतक और 28 अर्धशतक लगाया है. यानी 40 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 81 का है. 168 रन की बेस्ट पारी खेली है. इसके अलावा उन्होंने 33 की औसत से 75 विकेट भी लिए हैं. 7 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 5 से कम की है.

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान 15 दिन में 3 बार भिड़ेंगे! वर्ल्ड कप की हार का बदला लेना बाकी

रोहित शर्मा पुरुष कैटेगरी में टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन वे सूजी बेट्स से पहले 3500 रन तक नहीं पहुंच सके. उन्होंने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 4 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. यानी 31 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. 118 रन उनका बेस्ट स्कोर है. वे ओवरऑल टी20 के 390 मैच में 10304 रन बना चुके हैं. 6 शतक और 70 अर्धशतक जड़ा है.

Tags: India vs west indies, New Zealand, Rohit sharma, Suzie Bates, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks