IND vs WI: रोहित शर्मा की एक पारी और 2 देश के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा, 2 मामले में बने नंबर-1


पोर्ट ऑफ स्पेन. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2022 का टी20 इंटरनेशनल का अपना पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs WI) के पहले मैच में 64 रन बनाए. टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 190 रन बनाए हैं. इस तरह से मेजबान टीम को संघर्षपूर्ण लक्ष्य हासिल करना होगा. इससे पहले भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. कप्तान रोहित ने पारी के दौरान 2 बड़े रिकॉर्ड बनाए और 2 देशों के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा. वे टी20 इंटरनेशनल में फिर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने उतरे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े. रोहित ने 44 गेंद पर 64 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौका और 2 छक्का लगाया. यानी 40 रन उन्होंने बाउंड्री से बनाए. स्ट्राइक रेट 145 का रहा. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक 31वीं बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया. इसमें 4 शतक शामिल है.

कोहली और गप्टिल को पीछे छोड़ा
रोहित शर्मा ने अपनी पारी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ा. रोहित के टी20 इंटरनेशनल में 3443 रन हो गए हैं और वे नंबर-1 पर पहुंच गए हैं. उन्होंने गप्टिल को पीछे छोड़ा. उन्होंने 3399 रन बनाए हैं. वहीं इससे पहले कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक 30 बार 50 से अधिक रन बनाए थे. अब रोहित इस मामले में भी टॉप पर हैं.

IND vs WI: सूर्यकुमार ने विकेट के पीछे जड़ा अनोखा छक्का, 146 किमी/घंटा की रफ्तार का नहीं दिखा असर, VIDEO

IND vs WI: केएल राहुल की टी20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की नहीं! इस साल इंटरनेशनल टी20 खेला ही नहीं, अब…

पहले टी20 में भारत की ओर से राेहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद पर 24 रन बनाए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 16 रन बनाकर आउट हुए. दिनेश कार्तिक 19 गेंद पर 41 और आर अश्विन 10 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने 7वें विकेट के लिए 4 ओवर में नाबाद 52 रन जोड़े. वेस्टइंडीज की ओर से टी20 डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट लिए.

Tags: India vs west indies, Martin guptill, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli, West indies

image Source

Enable Notifications OK No thanks