IND vs WI: सूर्यकुमार ने विकेट के पीछे जड़ा अनोखा छक्का, 146 किमी/घंटा की रफ्तार का नहीं दिखा असर, VIDEO


पोर्ट ऑफ स्पेन. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 के दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं. उन्हें 360 डिग्री खिलाड़ी भी कहा जाता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs WI) के पहले मैच में उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिला. उन्होंने तेज शुरुआत की और 16 गेंद पर 24 रन बनाए. हालांकि वे बड़ी पारी नहीं खेल सके. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौका और एक छक्का लगाया. समाचार लिखे जाने तक भारत ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 88 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ इस मैच से टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर रहे हैं. चौथे ओवर में उन्हें पहली बार गेंदबाजी करने का मौका मिला. दूसरी गेंद उन्होंने 146 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से डाली. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने लॉन्ग लेग पर अनोखा छक्का जड़ दिया. वे इस तरह से शाॅट खेलने के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले वे वनडे सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. सीरीज में उन्होंने क्रमश: 13, 9 और 8 रन बनाए थे.

टी20 में में रिकॉर्ड है दमदार
31 साल के सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड शानदार है. इस मुकाबले से पहले उन्होंने 19 मैच की 17 पारियों में 38 की औसत से 537 रन बनाए थे. एक शतक और 4 अर्धशतक लगाया है. 117 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 177 का रहा है, जो बेहद बेहतरीन है. वे 13 वनडे में 34 की औसत से 340 रन बना चुके हैं. 2 अर्धशतक जड़ा है. 64 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है.

IND vs WI: केएल राहुल की टी20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की नहीं! इस साल इंटरनेशनल टी20 खेला ही नहीं, अब…

सूर्यकुमार यादव आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. उनके ओवरऑल टी20 करियर को देखें, तो उन्होंने 213 मैच की 191 पारियों में 32 औसत से 4760 रन बनाए हैं. एक शतक और 28 अर्धशतक लगाया है. 490 से अधिक चौके और 170 से अधिक छक्के जड़े हैं.

Tags: Alzarri Joseph, India vs west indies, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Team india, West indies



image Source

Enable Notifications OK No thanks