IND vs WI: टीम इंडिया के बल्लेबाज अमेरिका में भी कर चुके हैं धमाका, लेकिन गेंदबाजों…


लॉडरहिल. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है. सीरीज के (IND vs WI) अंतिम 2 मैच कल से अमेरिका में होने हैं. यह मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल मैदान पर होने हैं. इससे पहले भी यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 का मैच खेला चुका है. यहां भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा है. ऐसे में वह इसे बरकरार रखना चाहेगी. दोनों के बीच इस मैदान पर अब तक 4 मुकाबले हुए हैं. भारतीय टीम 2 मैच जीतने में सफल रही है. वेस्टइंडीज को एक मैच में जीत मिली है. एक मैच का रिजल्ट नहीं आया है. टी20 एशिया कप से पहले यह भारतीय टीम की अंतिम टी20 सीरीज है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट अधिक से अधिक खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगा.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां पहला टी20 मुकाबला 27 अगस्त 2016 को खेला गया था. यह मैच वेस्टइंडीज ने रोमांचक अंदाज में एक रन से जीता था. विंडीज ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 245 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. एविन लुईस ने सबसे अधिक 100 रन बनाए थे. उन्होंने 49 गेंद का सामना किया था. 5 चौका और 9 छक्का लगाया था. जवाब में भारतीय टीम केएल राहुल के नाबाद 110 रन के सहारे 4 विकेट पर 244 रन ही बना सकी थी. राहुल ने 51 गेंद का सामना किया था. 12 चौके और 5 छक्का जड़ा था. 28 अगस्त खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था.

अंतिम 2 मैच में गेंदबाजों का बोलबाला
तीसरा मुकाबला 3 अगस्त 2019 को खेला गया था. वेस्टइंडीज की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 95 रन ही बना सकी थी. कायरन पोलार्ड ने 49 गेंद पर 49 रन बनाए थे. 2 चौका और 4 छक्का जड़ा था. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिया था. भुवनेश्वर कुमार को भी 2 विकेट मिला था. जवाब में भारतीय टीम को भी संघर्ष करना पड़ा था. टीम ने लक्ष्य को 17.2 ओवर में 6 विकेट पर हासिल किया. रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 24 रन बनाए.

IND vs WI: टीम इंडिया की नजर वेस्टइंडीज और पाकिस्तान दोनों को पटकनी देने पर, हम बनेंगे नंबर-1

वहीं अंतिम मुकाबला 4 अगस्त 2019 को खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 167 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने 67 और विराट कोहली ने 28 रन बनाए. जवाब में बारिश के कारण खेल रोके तक 15.3 ओवर तक विंडीज की टीम ने 4 विकेट पर 98 रन बनाए थे. इसके बाद डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को 22 रन से जीत मिली थी. यानी यहां नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. ऐसे में दोनों की टीमों को शुरुआत में संभलकर खेलना होगा.

Tags: India vs west indies, Nicholas Pooran, Rohit sharma, Team india, USA, West indies

image Source

Enable Notifications OK No thanks