IND vs WI: विराट कोहली घर पर अपने 100वें वनडे को नहीं बना सके यादगार, शतक का इंतजार भी बढ़ा


नई दिल्ली. दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) घरेलू सरजमीं पर अपने 100वें वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को यादगार नहीं बना सके. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे (IND vs WI 2nd ODI) में मात्र 18 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को उतरी. ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मात्र 5 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद उनके साथी ओपनर ऋषभ पंत (18) भी कुछ खास नहीं कर पाए. नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे विराट कोहली भी ओडियन स्मिथ का शिकार हो गए जिससे टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 43 रन हो गया.

विराट कोहली के करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 259  वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिनमें 43 शतक और 64 अर्धशतकों की बदौलत कुल 12311 रन बनाए हैं. उनका औसत करीब 58 का है. घरेलू सरजमीं (भारत में) पर उन्होंने 100 वनडे मैचों में कुल 5020 रन बनाए हैं जिनमें 19 शतक शामिल हैं.

Tags: Cricket news, India vs west indies, Indian cricket, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks