IND vs WI: वेस्टइंडीज का घर में वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन, क्या टीम इंडिया दे सकेगी टक्कर? पढ़ें रिपोर्ट


हाइलाइट्स

शिखर धवन के पास है वनडे टीम की कमान
सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया है आराम
विंडीज को पिछले दिनों बांग्लादेश से हार मिली

नई दिल्ली. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) टीम इंडिया को टक्कर देने को तैयार हैं. पूरन की अगुआई में विंडीज की टीम कल से भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में अपना दमखम दिखाएगी. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के पास है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या भारतीय टीम वेस्टइंडीज को हराने में सफल होगी या नहीं. घर में खेली गई अंतिम 5 वनडे सीरीज को देखें, तो वेस्टइंडीज को 3 में हार मिली है. यानी उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इस दौरान टीम को आयरलैंड से भी शिकस्त खानी पड़ी है.

कायरन पोलार्ड ने पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया. उनकी जगह निकोलस पूरन को टी20 और वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया. हाल ही में उसे घर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-3 से हार मिली. इस दौरान टीम एक भी मैच में 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी. 2 मैच में तो टीम 150 रन तक भी नहीं पहुंच सकी. टीम की ओर से सिर्फ एक अर्धशतक लगा. पूरन ने एक मैच में 73 रन बनाए थे.

ओपनर शाई होप ने निराश किया
वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज शाई होप का वनडे में प्रदर्शन अच्छा रहा है. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वे 3 पारियों में 7 की औसत से सिर्फ 20 रन ही बना सके. इस दौरान उन्होंने 18 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. कोई भी बल्लेबाज सीरीज में 100 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. पूरन ने सबसे अधिक 91 रन बनाए. अन्य कोई 50 रन तक भी नहीं पहुंच सका. इस तरह से टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद लचर रहा.

गेंदबाज भी नहीं कर सके कमाल
बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ एक ही गेंदबाज 5 से अधिक विकेट ले सका. बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश कन्हाई ने 13 की औसत से 6 विकेट लिए. 23 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. वहीं पूरन 2 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. भारत के खिलाफ सीरीज में जेसन होल्डर की वापसी हुई है. उनसे टीम को काफी उम्मीद है. अंतिम 5 सीरीज की बात करें, तो वेस्टइंडीज ने आयरलैंड और श्रीलंका पर 3-0 और 3-0 से जीत दर्ज की.

HBD Chetan Chauhan: सुनील गावस्कर का बेस्ट ओपनिंग पार्टनर, जिसने बिना शतक जड़े किए बड़े कारनामे

इसके अलावा कैरेबियन टीम को ऑस्ट्रेलिया से 1-2 से, आयरलैंड से 1-2 से और बांग्लादेश से 0-3 से हार मिली. भारतीय युवा खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया है. ऐसे में एक बार फिर वे वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा दोहराना चाहेंगे.

Tags: India vs west indies, Nicholas Pooran, Shikhar dhawan, Team india, West indies

image Source

Enable Notifications OK No thanks