IPL 2022: आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ी को मिले 10.75 करोड़ रुपए, साथियों को दी सिर्फ 15 हजार की पार्टी


कोलकाता. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में (IPL 2022 Auction) 10.75 करोड़ रुपए की मोटी कमाई हुई. वे अभी वेस्टइंडीज टीम के साथ भारत के दौरे (India vs West Indies) पर हैं. ऑक्शन में बड़ी राशि मिलने के बाद बायो बबल के अंदर ही उन्होंने साथी खिलाड़ियों को पिज्जा पार्टी दी तथा 15 पिज्जा के लिए उन्हें 15000 रुपए चुकाने पड़े. पूरन ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से 7.72 की औसत से केवल 85 रन बनाए थे और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वह अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. इसके बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मोटी रकम देकर खरीदा.

एक स्थानीय मैनेजर ने से कहा, ‘खिलाड़ियों को बाहर से भोजन मंगवाने की अनुमति नहीं होने के कारण उन्होंने होटल में ही 15 पिज्जा का ऑर्डर दिया था.’ उन्होंने कहा कि कुल 15 पिज्जा मंगाए गए तथा उन्हें कमरों में पहुंचाने से पहले सेनेटाइज किया गया. खिलाड़ी ने इसका भुगतान किया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज कल से शुरू हो रही है. इससे पहले वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. पूरन की गिनती टी20 के आक्रामक बल्लेबाजों में होती है.

टी20 में स्ट्राइक रेट 146 का

26 साल के निकोलस पूरन का टी20 में स्ट्राइक रेट 146 का है, जो बेहद ही शानदार है. वे टी20 की 195 पारियों में 25 की औसत से 4110 रन बना चुके हैं. एक शतक और 20 अर्धशतक लगाया है. इतना ही नहीं उन्होंने चौके सिर्फ 261 जबकि छक्के 286 लगाए हैं. यानी उनके छक्के अधिक हैं. इससे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा लगाया जा सकता है. वे वेस्टइंडीज की ओर से 37 वनडे और 54 टी20 के मुकाबले खेल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: Team India क्या 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को पहले टी20 में दे सकेगी मात? रिकॉर्ड चौंकाने वाले

यह भी पढ़ें: IPL 2022: ऑक्शन में खिलाड़ी को मिले 20 लाख, लेकिन यह करोड़ों से अधिक, कहा- पैरेंट्स को अब काम के लिए गली-गली नहीं भटकना होगा

बीसीसीआई (BCCI) की ओर से 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आईपीएल का ऑक्शन आयोजित किया गया था. इस दौरान 10 टीमों ने कुल 204 खिलाड़ियों काे खरीदा. इसमें 67 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. इन पर लगभग 551 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई. हालांकि ऑक्शन में 600 खिलाड़ियों का नाम शामिल था. भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पर सबसे अधिक बोली लगी. उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा.

Tags: Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, Nicholas Pooran, Punjab Kings, Sunrisers Hyderabad, West indies

image Source

Enable Notifications OK No thanks