India U19 vs Bangladesh U19 Live Score: भारत जीत के साथ 10वीं बार सेमीफाइनल में, बांग्लादेश को चटाई धूल


एंटिगा. अंडर-19 वर्ल्ड कप का अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला भारत और बांग्लदेश (INDIA UNDER-19 VS BANGLADESH UNDER-19)  के बीच खेला गया. भारत ने मैच 5 विकेट से जीतकर 10वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई. मैच में कप्तान यश धुल (Yash Dhull) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश की टीम 37.1 ओवर में सिर्फ 111 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में भारत ने लक्ष्य को 30.5 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. अंगक्रिश रघुवंशी ने सबसे अधिक 44 रन बनाए. शेख रशीद ने 26 जबकि कप्तान यश धुल ने नाबाद 20 रन बनाए. टीम अब ऑस्ट्रेलिया से 2 फरवरी को सेमीफाइनल में भिड़ेगी. तेज गेंदबाज रवि कुमार ने 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. भारत ने 10वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

पिच में थोड़ी नमी थी. इस कारण भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर (IND U19 vs BAN U19 Live Score and Updates in hindi) गेंदबाजी का फैसला किया. उप-कप्तान शेख रशीद भी कोरोना के बाद मैच में उतर रहे हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने दूसरे ओवर में महफिजुल इस्लाम (2) को बोल्ड किया. फिर छठे ओवर में इफ्तेखार हुसैन (1) को पवेलियन भेजा. फिर 8वें ओवर में प्रांतिक नवरोज (7) को आउट कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई. बांग्लादेश ने 14 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बाएं हाथ के विक्की ओस्तवाल ने 16वें ओवर में 2 विकेट झटके. उन्होंने पहले अरिफुल इस्लाम (9) को आउट किया. फिर मोहम्मद फहीम (0) को बोल्ड किया और स्कोर 5 विकेट पर 37 रन हो गया. रकीबुल हसन (7) को कौशल तांबे ने आउट किया. वहीं आइच मोल्ला (17) रन आउट हो गए. स्कोर 7 विकेट पर 56 रन हाे गया. अंगक्रिश ने महरोब को आउट कर टीम को 8वीं सफलता दिलाई. महरोब ने 48 गेंद पर 30 रन बनाए. 6 चौके जड़े. जमान 16 रन बनाकर रन आउट हुए. तब तक स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया था.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत की प्लेइंग-11: अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), राज बावा, कौशल तांबे, सिद्धार्थ यादव, दिनेश बाना (विकेटकीपर), विक्की ओस्तवाल, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवि कुमार.

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: महफिजुल इस्लाम, इफ्तेखार हुसैन, प्रांतिक नवरोज नबील, आइच मोल्ला, मोहम्मद फहीम (विकेटकीपर), अरिफुल इस्लाम, एसएम महरोब, रकीबुल हसन (कप्तान), आशिकुर जमान, तंजीम हसन साकिब, रिपन मोंडोल.

image Source

Enable Notifications OK No thanks