India vs Leicestershire: पुजारा को आउट कर मोहम्मद शमी ने किया कुछ ऐसा, देखकर हंसने लगे साथी खिलाड़ी, देखें वीडियो


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लीसेस्टर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 24 Jun 2022 05:04 PM IST

ख़बर सुनें

भारतीय टीम लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेल रही है। मुकाबले के दूसरे दिन लीसेस्टरशायर के चार विकेट गिर चुके हैं। पहले दिन भारत ने आठ विकेट पर 246 रन बनाए थे। दूसरा दिन शुरू होते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसी स्कोर पारी घोषित की। 

भारत के चार खिलाड़ी लीसेस्टरशायर की टीम से खेल रहे हैं। इसमें चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। इन्हें प्रैक्टिस का ज्यादा से ज्यादा मौका मिले, इसलिए दूसरी टीम से खेलाने का फैसला लिया गया था। हालांकि, पुजारा बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके।
लीसेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए पुजारा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्हें मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया। आउट होने से पहले पुजारा ने छह गेंदें भी खेलीं। पुजारा को आउट करने के बाद जश्न मनाते हुए शमी उनके नजदीक पहुंचे और उन्हें गले से लगा लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जा रहा है।
पुजारा को इंग्लिश काउंटी में शानदार बल्लेबाजी की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए टीम में जगह दी गई है। पुजारा को इस साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, काउंटी में दो दोहरे शतक लगाने के बाद उन्हें वापस भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया। 
प्रैक्टिस मैच में वह अपने रंग में नहीं दिखे और शून्य पर बोल्ड हुए। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट में उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है या नहीं। भारत के 246 रन के जवाब में लीसेस्टरशायर ने चार विकेट गंवा दिए हैं। पुजारा के अलावा लुईस किम्बर, कप्तान सैमुअल इवांस और जोए एविसन भी पवेलियन लौट चुके हैं। भारत की ओर से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट झटके। 
इससे पहले भारत ने केएस भरत के नाबाद 70 रन की बदौलत आठ विकेट पर 246 रन बनाए। भरत के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। कोहली 33, रोहित शर्मा 25 और शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर खाता नहीं खोल पाए। रवींद्र जडेजा 13 और हनुमा विहारी तीन रन बनाकर आउट हुए।

विस्तार

भारतीय टीम लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेल रही है। मुकाबले के दूसरे दिन लीसेस्टरशायर के चार विकेट गिर चुके हैं। पहले दिन भारत ने आठ विकेट पर 246 रन बनाए थे। दूसरा दिन शुरू होते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसी स्कोर पारी घोषित की। 

भारत के चार खिलाड़ी लीसेस्टरशायर की टीम से खेल रहे हैं। इसमें चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। इन्हें प्रैक्टिस का ज्यादा से ज्यादा मौका मिले, इसलिए दूसरी टीम से खेलाने का फैसला लिया गया था। हालांकि, पुजारा बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके।



Source link

Enable Notifications OK No thanks