Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें! रेलवे ने कैंस‍िल की दर्जनों ट्रेनें, कई का रूट डायवर्ट, सफर से पहले पढ़ लें ये पूरी खबर


नई द‍िल्‍ली. ट्रेन (Train) से सफर करने वाले यात्र‍ियों के ल‍िए एक खास खबर है. उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से नेरी-सीतापुर सिटी स्टेशनों के बीच रेललाइन को डबल करने का काम क‍िया जाएगा. इसल‍िए प्री-नॉन इंटरलॉक व नॉन इंटरलॉक‍िंग कार्य क‍िए जाएंगे ज‍िसके ल‍िए ब्‍लॉक ल‍िया जा रहा है. इस वजह से पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने अपने अधीनस्‍थ चलने वाली कई दर्जन ट्रेनों को कैंसिल और डायवर्ट करने का न‍िर्णय ल‍िया है.

यह कार्य उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल की ओर से क‍िया जा रहा है. इसकी वजह से पूर्वोत्‍तर रेलवे (NER) अपने अधीनस्‍थ ट्रेनों की सेवाओं को कैंस‍िल व डायवर्ट कर रहा है. इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री इनकी पूर्ववत जानकारी हा‍स‍िल कर लें ज‍िससे क‍ि कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: कहीं इन ट्रेनों से तो नहीं करने जा रहे सफर, रेलवे ने कैंस‍िल की ये कई दर्जन Trains, फटाफट चेक करें ल‍िस्‍ट

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक जम्‍मू, ब‍िहार, पंजाब, पश्‍च‍िम बंगाल और उत्‍तराखंड के खास शहरों के ल‍िए संचाल‍ित ट्रेनों को कैंस‍िल करने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. वहीं नौ ट्रेनों को रूट भी डायवर्ट क‍िया गया है जोक‍ि असम, पश्‍च‍िम बंगाल, ब‍िहार, पंजाब, द‍िल्‍ली आद‍ि राज्‍यों के प्रमुख शहरों के ल‍िए संचाल‍ित होती हैं.

कैंस‍िल की जा रही ट्रेनें 
-बापूधाम मोतिहारी से 5 एवं 10 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-आनन्द विहार टर्मिनस से 4 एवं 9 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-बरौनी से 10 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-जम्मूतवी से 08 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-सहरसा से 06 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-आनन्द विहार टर्मिनस से 07 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-दरभंगा से 02, 04, 07 एवं 09 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-अमृतसर से 04, 06, 09 एवं 11 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-सहरसा से 03 एवं 10 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-अमृतसर से 04 एवं 11 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-दरभंगा से 09 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलन्धर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-जलन्धर सिटी से 10 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 22552 जलन्धर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-न्यू जलपाईगुड़ी से 08 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-अमृतसर से 06 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

-लखनऊ जं. से 02 से 11 अप्रैल, 2022 तक चलने वाली 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-मेरठ सिटी से 03 से 12 अप्रैल, 2022 तक चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-लखनऊ जं. से 03 से 10 अप्रैल, 2022 तक चलने वाली 15043 लखनऊ जं.-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

-काठगोदाम से 04 से 11 अप्रैल, 2022 तक चलने वाली 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

डायवर्ट रूट से चलाई जाने वाली ट्रेनें  
-कामाख्या से 07 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल जं.-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर जं. स्टेशन पर नहीं होगा.

-कामाख्या से 03 एवं 10 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्ण देवी कटरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल जं.-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर जं. स्टेशन पर नहीं होगा.

-न्यू जलपाईगुड़ी से 06 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल जं.-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर जं. स्टेशन पर नहीं होगा.

-बापूधाम मोतीहारी से 03 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल जं.-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलायी जायेगी। इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर जं. स्टेशन पर नहीं होगा.

-बरौनी से 03 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुढ़वल जं.लखनऊ-रोजा के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर जं. एवं मैंगल गंज स्टेशन पर नहीं होगा.

-अमृतसर से 08 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर जं. स्टेशन पर नहीं होगा.

-आनन्द विहार टर्मिनस से 08 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर जं. स्टेशन पर नहीं होगा.

-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से 06 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर जं. स्टेशन पर नहीं होगा.

-जलन्धर सिटी से 03 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 22552 जलन्धर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बुढ़वल के रास्ते चलायी जायेगी. इस गाड़ी का ठहराव सीतापुर जं. स्टेशन पर नहीं होगा.

Tags: Indian Railways, Irctc, Northern Railways, Railway News, Train Cancelled, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks