Indian Railways: राजस्‍थान में बार‍िश से चरमराई रेलसेवा, इन डायवर्ट मार्गों से चलेंगी जम्‍मू, महाराष्‍ट्र, UP-उत्‍तराखंड की ये खास ट्रेनें


नई द‍िल्‍ली. राजस्‍थान में हो रही बार‍िश (Heavy Rain) अभी थमने का नाम नहीं ले रही है. मौसम व‍िभाग की ओर से भी दो द‍िन का अलर्ट जारी क‍िया जा चुका है ज‍िससे अभी लोगों को राहत म‍िलती नजर नहीं आ रही है. भारी बार‍िश में जहां सड़कें और इलाके जलमग्‍न हो जा रहे हैं. वहीं, रेलमार्ग भी बुरी तरह से प्रभाव‍ित है.

खासकर जोधपुर मंडल की ट्रेनों का हाल बहुत बुरा है. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) को सुरक्षा के लि‍हाज से इन ट्रेनों का संचालन रद्द करने का फैसला लेना पड़ रहा है. वहीं, कुछ ट्रेनों को डायवर्ट मार्ग या फ‍िर आंश‍िक तौर पर रद्द कर चलाया जा रहा है.

Indian Railways: राजस्‍थान में बार‍िश का तांडव, हर‍ियाणा, पंजाब, MP और गुजरात की ये ट्रेनें आज रहेंगी कैंस‍िल, शॉर्ट टर्म‍िनेट, देखें ल‍िस्‍ट

इस वजह से बीकानेर, जोधपुर, भगत की कोठी और बाडमेर से जम्‍मूतवी, दादर, बांद्रा टर्म‍िनस, ऋषिकेश, वाराणसी आद‍ि रूट पर संचालित ट्रेनों के रूटों में बदलाव क‍िया जा रहा है और आंशिक तौर पर कैंस‍िल भी क‍िया गया है. भारी बार‍िश में आम जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया है. जोधपुर ड‍िव‍िजन के राई का बाग स्‍टेशन (Rai Ka Bagh Station) एवं राई का बाग-जोधपुर कैंट स्टेशनों के मध्य पानी भर जाने से समस्‍या ज्‍यादा आ रही है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के मुताब‍िक जोधपुर ड‍िव‍िजन के राई का बाग और जोधपुर कैंट स्‍टेशनों के बीच भारी जलजमाव की वजह से ट्रेनों का संचालन करना मुश्‍क‍िल है. इस कारण न‍िम्‍न ट्रेनों के संचालन में कुछ बदलाव क‍िए गए हैं जोक‍ि इस प्रकार लागू होंगे:-

इन ट्रेनों के बदले मार्ग
1. गाडी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को जोधपुर से चलने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर- फलोदी जंक्शन लालगढ़-बीकानेर होकर संचालित होगी.

2. गाडी संख्या 14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 26.07.22 को दादर से चलने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर- फलोदी जंक्शन -लालगढ़-बीकानेर होकर संचालित होगी.

3. गाडी संख्या 14866, जोधपुर-वाराणसी रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को जोधपुर से चलने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर- मारवाड़ जंक्शन- मदार जं- फुलेरा होकर संचालित होगी.

4. गाडी संख्या 22474, बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 26.07.22 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर फलोदी-लालगढ़-बीकानेर होकर संचालित होगी.

5. गाडी संख्या 14888, बाड़मेर- ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-राई का बाग- फलोदी-बीकानेर संचालित होगी.

आंशिक रद्द रेलसेवाएं
1. गाडी संख्या 04840, बाड़मेर-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 27.07.22 को बाड़मेर से रवाना होगी वह भगत की कोठी तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा भगत की कोठी-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks