Indian Railways: रेलवे की यात्र‍ियों को सौगात, रेवाड़ी और बठ‍िंडा के ल‍िए चलाई जा रही अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल


नई द‍िल्‍ली. उत्तर पश्चिम रेलवे (Northern Western Railway) ने यात्रियों की सुव‍िधा के मद्देनजर कई ट्रेनों को सेवा व‍िस्‍तार देने का न‍िर्णय ल‍िया है. यात्र‍ियों की भारी ड‍िमांड और अच्‍छे रेस्पांस के चलते द‍िल्‍ली-रेवाड़ी (Delhi-Rewari Unreserved Special Train) और द‍िल्‍ली-बठ‍िंडा (Delhi-Bathinda Express Train) रूट पर तीन जोड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेशों तक संचाल‍ित करने का फैसला ल‍िया गया है. इस सुव‍िधा को आगे भी जारी रखने से यात्र‍ियों को रेल आवागमन का बड़ा फायदा होगा.

Indian Railways: इन राज्‍यों की ट्रेनों में नहीं होगी सीट की मारामारी, रेलवे करने जा रहा ये खास इंतजाम, जानें सबकुछ 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार द‍िल्‍ली-रेवाड़ी के बीच दो जोड़ी ट्रेनें और द‍िल्‍ली-बठ‍िंडा रूट पर एक जोड़ी ट्रेन की सेवाओं को निम्नानुसार विस्तार द‍िया जा रहा है:-
1. ट्रेन संख्या 04286/04285, रेवाड़ी-दिल्ली अनारक्षित स्पेशल रेल सेवा का रेवाड़ी से दिनांक 10.08.22 से एवं दिल्ली से दिनांक 11.08.22 से आगामी आदेशों तक संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है.

2. ट्रेन संख्या 04499/04500, दिल्ली-रेवाड़ी-दिल्ली अनारक्षित स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में दिल्ली से दिनांक 06.08.22 से एवं रेवाड़ी से दिनांक 05.08.22 से आगामी आदेशों तक संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है.

3. ट्रेन संख्या 20409/20410, दिल्ली-बठ‍िंडा-दिल्ली एक्सप्रेस रेल सेवा का दिल्ली से दिनांक 14.08.22 सेएवं बठिंडा से दिनांक 14.08.22 से आगामी आदेशों तक संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks