Indian Railways: फ‍िर पटरी पर दौडेंगी गुजरात और वेस्‍ट बंगाल की ये खास ट्रेनें, 10 व 11 अगस्‍त से होगी इनकी बहाली, जानें पूरी ड‍िटेल


नई दिल्ली. उत्तर पश्चिम रेलवे (Northern Western Railway) पर संचाल‍ित ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर अब और ज्यादा सुविधा देने का फैसला किया गया है. रेलवे की ओर से जहां ट्रेनों में अतिरिक्त अस्थाई कोचों (Additional Coaches) को जोड़ने का निर्णय लिया जाता रहा है.

इस द‍िशा में रेलवे की ओर से बड़ा कदम उठाते हुए राजस्‍थान से पश्‍च‍िम बंगाल और गुजरात राज्‍यों के बीच आवागमन करने वाले यात्र‍ियों का सफर और आसान बनाने का न‍िर्णय ल‍िया गया है. एनडब्‍लूआर ने खासकर ओखा-नाथद्वारा-ओखा व अजमेर-संतरागांछी-अजमेर साप्ताहिक रेलसेवाओं का पुन: संचालन करने का ऐलान कि‍या है.

Indian Railways: इन राज्‍यों की ट्रेनों में नहीं होगी सीट की मारामारी, रेलवे करने जा रहा ये खास इंतजाम, जानें सबकुछ 

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु ओखा-नाथद्वारा-ओखा व अजमेर-संतरागांछी-अजमेर साप्ताहिक रेलसेवाओं का संचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है.

19575/19576, ओखा-नाथद्वारा-ओखा साप्ताहिक
ट्रेन संख्या 19575, ओखा-नाथद्वारा साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 10.08.22 से अगले आदेशों तक ओखा से प्रत्येक बुधवार को 08.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.30 बजे नाथद्वारा पहुंचेगी.

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19576, नाथद्वारा-ओखा साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 11.08.22 से अगले आदेशों तक नाथद्वारा (राजस्‍थान) से प्रत्येक गुरूवार को 20.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.55 बजे ओखा (गुजरात) पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्र नगर, अहमदाबाद, नदियाड, आणंद, छायापुरी, दाहोद, रतलाम, मन्दसौर, नीमच, चित्‍तोडगढ़ व मावली स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय साधारण श्रेणी व गार्ड डिब्बे होंगे.

18009/18010, संतरागांछी-अजमेर-संतरागांछी साप्ताहिक
ट्रेन संख्या 18009, संतरागांछी-अजमेर साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 05.08.22 से अगले आदेशों तक संतरागांछी (पश्‍च‍िम बंगाल) से प्रत्येक शुक्रवार को 13.00 बजे रवाना होकर रविवार को 04.55 बजे अजमेर पहुंचेगी.

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 18010, अजमेर-संतारागांछी साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 07.08.22 से अगले आदेशों तक अजमेर से प्रत्येक रविवार को 23.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 14.30 बजे संतरागांछी पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में खड़गपुर, टाटानगर, मुरी, बरकांकाना, टोरी, डाल्टनगंज, गरवारोड, चौपन, सिंगरौली, कटनी मुरवाड़ा, दमोह, सागर, मुंगौली, अशोक नगर, गुना, बारां, कोटा, चंदेरिया व भीलवाड़ा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

इस रेलसेवा में सेकंड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय साधारण श्रेणी व गार्ड कोच होंगे.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks