INDvsSL: रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में पुजारा-रहाणे और इशांत की नो एंट्री! जानें किन नए चेहरों को मिली जगह


नई दिल्ली. श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ आगामी टेस्ट और टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को दोनों टीमों की घोषणा की. रोहित शर्मा, टी20, वनडे के बाद टेस्ट टीम के कप्तान भी होंगे. भारत के अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत को टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वेस्टइंडीज खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हुए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. टी20 और टेस्ट दोनों ही टीम के लिए उपकप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह को जिम्मेदारी दी गई है.

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार
भारतीय टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान.

Tags: Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara, India Vs Sri lanka, Ishant Sharma, Jasprit Bumrah, Rohit sharma

image Source

Enable Notifications OK No thanks