Instagram पर हुआ लव, भाग कर कर ली इंटर कास्ट मैरिज, अब घरवाले दे रहे हैं धमकी


बाढ़. जमाना सोशल मीडिया का है. आधुनिक संचार के इस माध्यम से जवां दिलों में प्यार (Love) पनपते देर नहीं लगती. बिहार के बाढ़ (Barh) में एक युवक और युवती इंस्टाग्राम (Instagram) से एक-दूसरे के संपर्क में आए. उनमें बातचीत हुई, मेल-जोल बढ़ा और फिर दोनों ने भाग कर कर लव मैरिज (Love Marriage) कर ली. सीतामढ़ी (Sitamarhi) की रहने वाली विभा और मनेर के निवासी रोहित के बीच सोशल मीडिया (Social Media) से शुरू हुआ प्रेम साढ़े तीन साल तक चला. अलग-अलग जाति से आने वाले विभा और रोहित ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई और शादी कर एक हो गए. मगर उनके घरवालों को यह मंजूर नहीं है, वो उन पर अलग होने के लिए प्रेशर डाल रहे हैं.

परिवारवालों के दवाब से तंग आकर नवविवाहित जोड़े ने प्रशासन और मीडिया से गुहार लगाई है. रोहित ने बताया कि हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं, जब मेरी पत्नी (विभा) के द्वारा अपने पिता को इसकी जानकारी दी गई तो वो उसकी शादी दूसरी जगह तय करने लगे. लेकिन हमें यह मंजूर नहीं था इसलिए हमने भाग कर शादी कर ली. मगर शादी के बाद मुझे धमकियां मिल रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि तुम दूसरी जाति के हो, तुमने हमारी जाति को बदनाम किया है.

नवववाहित जोड़े ने प्रशासन और मीडिया से लगाई गुहार

वहीं, विभा ने बताया कि उसके घरवालों को उनके प्यार की जानकारी थी. मैंने अपनी मर्जी और खुशी से रोहित के साथ शादी की है. मैं अपने परिवार से कहूंगी कि या तो हमारी शादी को स्वीकार करें या फिर हमें स्वतंत्र रूप से जिंदगी जीने दें. यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम दोनों कोई गलत फैसला लेने को मजबूर हो जाएंगे.

रोहित ने प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है. उसने कहा कि हमारी जान को खतरा है. हमने कोई जुर्म नहीं किया है. हमने प्यार किया है और शादी की है. हम दोनों बालिग है. अगर प्यार करना जुर्म है तो हमें जो सजा दी जाएगी वो मंज़ूर होगी. वहीं, विभा ने भी दो टूक शब्दों में कहा कि मुझे अपने पति के साथ रहना है, चाहे जो हो जाए. हम अपने पिता और भाई से गुहार लगाते हैं कि वो हमें कबूल करें, हमारी शादी को कबूल करें या फिर हमें स्वतंत्र रूप से जिंदगी जीने दें.

आपके शहर से (पटना)

  • पटना की सड़कों-गलियों में लग जाएगा कूड़े का ढेर, वेतन वृद्धि को लेकर हड़ताल पर गए सफाईकर्मी

    पटना की सड़कों-गलियों में लग जाएगा कूड़े का ढेर, वेतन वृद्धि को लेकर हड़ताल पर गए सफाईकर्मी

  • बिहार विधानसभा में होगी जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख से रखी जाएगी नज़र

    बिहार विधानसभा में होगी जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख से रखी जाएगी नज़र

  • बिहार के 4 जिले के 5 मुखिया PM नरेंद्र मोदी से कल करेंगे सीधा संवाद, लेंगे विकास का 'मंत्र'

    बिहार के 4 जिले के 5 मुखिया PM नरेंद्र मोदी से कल करेंगे सीधा संवाद, लेंगे विकास का ‘मंत्र’

  • OMG: जुवेनाइल कोर्ट ने सुनाई अनोखी सज़ा, स्कूल में 3 माह पढ़ाएगा छेड़छाड़ का आरोपी किशोर

    OMG: जुवेनाइल कोर्ट ने सुनाई अनोखी सज़ा, स्कूल में 3 माह पढ़ाएगा छेड़छाड़ का आरोपी किशोर

  • ये कैसा गुरु? ट्यूशन की आड़ में 'गंदा काम', 5 से 8 साल की बच्चियों को शिकार बना चुका था टीचर

    ये कैसा गुरु? ट्यूशन की आड़ में ‘गंदा काम’, 5 से 8 साल की बच्चियों को शिकार बना चुका था टीचर

  • Building Bylaws: बिहार में अब छोटे भूखंड पर भी ऊंची इमारतें बनाने की छूट, नई बायलॉज को मंजूरी

    Building Bylaws: बिहार में अब छोटे भूखंड पर भी ऊंची इमारतें बनाने की छूट, नई बायलॉज को मंजूरी

  • झारखंड में 6 मार्च से राजद का सदस्यता अभियान, नेताओं के लिए टारगेट तय - सदस्य बनाएं, टिकट पाएं

    झारखंड में 6 मार्च से राजद का सदस्यता अभियान, नेताओं के लिए टारगेट तय – सदस्य बनाएं, टिकट पाएं

  • नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं केसीआर, शरद पवार, और... मगर क्या बोले बिहार के मुख्यमंत्री?

    नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं केसीआर, शरद पवार, और… मगर क्या बोले बिहार के मुख्यमंत्री?

  • समस्तीपुर: JDU कार्यकर्ता की हत्या से जुड़ा वीडियो वायरल, क्या इस वजह से ली गई थी जान?

    समस्तीपुर: JDU कार्यकर्ता की हत्या से जुड़ा वीडियो वायरल, क्या इस वजह से ली गई थी जान?

  • नशा खिलाकर बैंककर्मी ने अपनी सहयोगी के साथ किया रेप, अश्लील वीडियो भी बनाया

    नशा खिलाकर बैंककर्मी ने अपनी सहयोगी के साथ किया रेप, अश्लील वीडियो भी बनाया

  • Bihar Diwas 2022: 22 मार्च को मनाया जाएगा 'बिहार दिवस', गांधी मैदान में होगा भव्य आयोजन

    Bihar Diwas 2022: 22 मार्च को मनाया जाएगा ‘बिहार दिवस’, गांधी मैदान में होगा भव्य आयोजन

Tags: Barh news, Bihar News in hindi, Instagram, Love affair, Love marriage



Source link

Enable Notifications OK No thanks