Interest Rates Hike: डीबीएस बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा, FD पर फिर बढ़ाई ब्याज दरें


हाइलाइट्स

2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा.
बैंक की नई दरें 28 जुलाई से प्रभावी हो गई है.
हाल ही में एसबीआई, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं.

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्‍याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इस बीच प्राइवेट सेक्टर के डीबीएस बैंक (DBS Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposits) पर ब्याज दरों में  फिर से वृद्धि करने का ऐलान किया है. बैंक की नई दरें 28 जुलाई, 2022 से लागू हो चुकी हैं. इससे पहले बैंक ने 15 जुलाई, 2022 को ब्याज दरें बढ़ाई थी.

0.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी
डीबीएस बैंक ने 2 करोड़ से कम के एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर एफडी ब्याज दरों में 50 बीपीएस यानी 0.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. डीबीएस बैंक में न्यूनतम 7 दिनों और अधिकतम 10 वर्षों तक की एफडी की पेशकश की जाती हैं.

DBS बैंक की नई ब्याज दरें
डीबीएस बैंक में न्यूनतम 7 दिनों और अधिकतम 10 वर्षों तक की एफडी की पेशकश की जाती हैं. डीबीएस की वेबसाइट के मुताबिक, 6 महीने से कम की एफडी पर साधारण ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा. 6 महीने या उससे अधिक की एफडी के लिए चक्रवृद्धि ब्याज तिमाही आधार पर दी जाएगी.

7 दिन- 2.50 फीसदी
8 से 14 दिन- 2.75 फीसदी
15 से 29 दिन- 2.75 फीसदी
30 से 45 दिन- 2.75 फीसदी
46 से 60 दिन- 2.75 फीसदी
61 से 90 दिन- 3.00 फीसदी
91 से 180 दिन- 3.00 फीसदी
181 से 269 दिन- 4.75 फीसदी
270 से लेकर एक साल से कम- 4.75 फीसदी
एक साल से 375 दिन- 5.75 फीसदी
376 दिन से लेकर 2 साल से कम- 6.00 फीसदी

ये भी पढ़ें- SBI Vs Post Office: जानें कहां मिलेगा एफडी पर बेहतर रिटर्न, चेक करें रेट्स

एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
गौरतलब है कि हाल ही में एसबीआई, एक्सिस बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.

Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits, Money Making Tips

image Source

Enable Notifications OK No thanks