IPL 2022 Auction: 5 खिलाड़ियों ने आईपीएल ऑक्शन में रचा इतिहास, सैलरी में 5000 फीसदी तक का इजाफा, 3 भारतीय भी


बेंगलुरु. आईपीएल 2022 के ऑक्शन में (IPL 2022 Auction) भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) सबसे महंगे बिके. उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा. लेकिन 5 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिनकी सैलरी 2021 के मुकाबले इस बार 2000 से लेकर 5000 फीसदी तक बढ़ गई है. तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को पिछले साल आरसीबी (RCB) की ओर से 20 लाख मिले थे. इस बार उसी टीम ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा. इस तरह से उनकी सैलरी में लगभग 5300 फीसदी का उछाल देखने को मिला. ऐसे ही 4 खिलाड़ी और हैं, जिन्हें बड़ा फायदा मिला है.

हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में शानदार प्रदर्शन किया था. वे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. तेज गेंदबाज ने 15 पारियों में 14 की औसत से 32 विकेट लिए थे. अन्य कोई गेंदबाज 30 विकेट का आंकड़ा नहीं छू सका था. 27 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन था. इसी तरह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (PRASIDH KRISHNA) पिछले सीजन में सिर्फ 20 लाख रुपए में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे. इस बार टीम ने उन्हें 10 करोड़ रुपए में खरीदा. यानी उनकी सैलरी में लगभग 5000 फीसदी का इजाफा हुआ. पिछले दिनों उन्होंने वेस्टइंडीज सीरीज (India vs West Indies) में अच्छा प्रदर्शन किया था.

टिम डेविड और पडिक्कल को भी बड़ा फायदा

सिंगापुर में जन्मे टिम डेविड (Tim David) आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. पिछले सीजन में वे 20 लाख रुपए में आरसीबी की टीम में शामिल थे. लेकिन मौजूदा सीजन के लिए 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उन पर 8.5 करोड़ रुपए का बड़ा दांव लगाया है. उनकी सैलरी भी लगभग 4000 फीसदी बढ़ गई. युवा ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (DEVDUTT PADIKKAL) ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले सीजन में उन्हें आरसीबी ने 20 लाख रुपए में शामिल किया था, लेकिन मौजूदा सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 7.75 करोड़ में खरीदा. सैलरी करीब 3700 गुना बढ़ गई.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Auction: आईपीएल में खेले सिर्फ 2 मैच, 1 रन बनाए और विकेट भी नहीं मिला, लेकिन ऑक्शन में मिले 10.75 करोड़

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Auction: छोटे से देश ने खत्म की ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत, अब दिखेगा नए रंगरूटों का जलवा

वहीं श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) पिछले सीजन में आरसीबी से खेले थे. तब उन्हें 50 लाख मिले थे. मौजूदा सीजन में उन्हें आरसीबी ने ही 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा. यानी उनकी सैलरी में लगभग 2000 फीसदी तक का उछाल आया है.

Tags: Devdutt Padikkal, Harshal Patel, Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, Prasidh krishna, Wanindu Hasaranga

image Source

Enable Notifications OK No thanks