IPL 2022 Auction: सिंगापुर में जन्मे अनजान खिलाड़ी पर MI ने लगाई 8 करोड़ की बोली, हार्दिक पंड्या से भी खतरनाक!


बेंगलुरु. आईपीएल 2022 के ऑक्शन में (IPL 2022 Auction) कई अनजान खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग रही है. 2 दिन के ऑक्शन में 15 देश के 600 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. कुल 10 टीमें इसमें उतर रही हैं. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सिंगापुर में जन्मे टिम डेविड (Tim David) को 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइज 40 लाख रुपए थे. यानी वे 21 गुना महंगे में बिके. वे बतौर ऑलराउंडर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. इस कारण टीम ने उन पर इतना पैसे खर्च किया है. टीम के पूर्व ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) अब मुंबई का हिस्सा नहीं हैं. वे गुजरात टाइटंस के कप्तान बन चुके हैं.

25 साल के टिम डेविड आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. पिछले दिनों उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के एक मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेलते हुए सिर्फ 19 गेंद पर नाबाद 51 रन बना दिए थे. 2 चौका और 6 छक्का जड़ा दिया था. वहाब रियाज पर जमकर रन बटोरे थे. 6 फीट 5 इंच के डेविड का टी20 में स्ट्राइक रेट 159 का है, जो बेहद की असरदार है. पंड्या का टी20 में स्ट्राइक रेट 142 का है. यानी इस मामले में डेविड को पंड्या पर बढ़त मिली हुई है.

79 पारियों में 1900 से अधिक रन

टिम डेविड के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो वे 79 पारियों में 35 की औसत से 1908 रन बना चुके हैं. 9 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 92 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. वे मध्यक्रम में उतरते हैं. ऐसे में वे बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं. यह ऑफ स्पिनर 7 विकेट भी ले चुके हैं. डेविड सिंगापुर की ओर से 14 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेल चुके हैं. 4 अर्धशतक के सहारे 558 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 auction Live, Day 2: कुछ देर में शुरू होगी नीलामी, अजिंक्‍य रहाणे, स्‍टीव स्मिथ सहित जानें किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Auction: जोफ्रा आर्चर पर MI ने खर्च कर दिए 8 करोड़ से अधिक, पर वे खेलेंगे ही नहीं

अब टिम डेविड को मुंबई टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कायरन पोलार्ड जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. ऐसे में उन्हें अपने खेल को निखारने में मदद मिलेगी.

Tags: Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, Mumbai indians, Rohit sharma, Singapore

image Source

Enable Notifications OK No thanks