IPL 2022: कोहली को पहले आईपीएल खिताब का इंतजार, ऑस्ट्रेलिया के एक दर्जन से अधिक खिलाड़ी बन चुके हैं चैंपियन


नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kolhi) की हर आईपीएल में सबसे अधिक चर्चा होती है. इसकी वजह भी है. वे अब तक बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान टी20 लीग का खिताब नहीं जीत सके हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी उनका सपना पूरा नहीं हो सका. कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स से हार गई थी. गुजतरात टाइटंस ने टी20 लीग के 15वें सीजन का खिताब जीता. हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात ने फाइनल में राजस्थान को हराया. टीम डेब्यू सीजन में टूर्नामेंट में जीतने वाली दूसरी टीम बनीं. इससे पहले 2008 में राजस्थान रॉयल्स से ऐसा किया था.

गुजरात टाइटंस में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड भी शामिल थे. हालांकि वे पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन वे खिताब जीतने में सफल रहे. वे आईपीएल का खिताब जीतने वाले 16वें खिलाड़ी बने. इससे पहले 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड भी टाइटल जीतने में सफल रहे थे. वहीं 2020 में मुंबई इंडियंस में शामिल तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल ने फाइनल जीता था.

वॉर्न और वाटसन से शुरुआत

आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 2008 से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. 2008 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न और शेन वाटसन खिताब जीतने में सफल रहे थे. 2009 में एडम गिलक्रिस्ट, एंड्रयू साइमंड्स, रेयान हैरिस और 2010 में मैथ्यू हेडन और डग बोलिंगर ने फाइनल जीता. 2011 में माइस हसी और बोलिंगर सीएसके की ओर से खिताब जीतने में सफल रहे. इस तरह से बोलिंगर 2 आईपीएल खिताब जीतने वाले पहले कंगारू खिलाड़ी बने.

IPL 2022: आईपीएल में नई टीम को खिताब, बल्लेबाज ने 850 रन बनाए, पर ये 5 रिकॉर्ड नहीं टूट सके

IPL 2022: युजवेंद्र चहल यह एक गलती कभी नहीं भूल सकेंगे, लेकिन अपने प्रदर्शन पर जताई खुशी

2012 में तेज गेंदबाज ब्रेट ली और 2013 में तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन टॉप पर रहे. 2016 में डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में हैदराबाद को चैंपियन बनाया. उनकी टीम में मोइसेस हेनरिक्स और बेन कटिंग भी शामिल थे. 2017 में मिशेन जॉनसन दूसरी बार और 2018 में शेन वाटसन दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रहे. गुजरात और अहमदाबाद के फाइनल में 104,849 फैंस पहुंचे. यह रिकॉर्ड है. इससे पहले 2015 वनडे वर्ल्ड कप में 93,013 फैंस स्टेडियम में पहुंचे थे.

Tags: Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, Matthew wade, Rajasthan Royals, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks