IPL 2022: मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज ने भरी हुंकार, बोले- हम और पोलार्ड टिके तो विरोधी टीमें…


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022 Auction) के ऑक्शन में 8.25 करोड़ रुपए की बोली के साथ मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े टिम डेविड (Tim David) इस टी20 लीग के आगामी सत्र में अपने खेल के तरीके में बदलाव किए बिना बड़े शॉट लगाने के जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे. सिंगापुर मूल के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दुनिया भर के टी20 लीग टूर्नामेंटों में बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी के तौर पर पहचान बनाई है. वह आईपीएल के दौरान टीम (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा और कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की मानसिकता को परखने की कोशिश करेंगे.

खुद को कायरन पोलार्ड का बड़ा प्रशंसक बताने वाले इस 25 साल के टिम डेविड ने मुंबई इंडियंस डॉट कॉम से कहा, ‘उनके साथ बल्लेबाजी करने का विचार रोमांचक है. पोली (पोलार्ड) की पावर हिटिंग का मैं प्रशंसक रहा हूं. उनकी कुछ पारियों को देखा है कि मैंने महसूस किया है कि मैं भी ऐसा कर सकता हूं. अगर हम बीच और आखिरी के ओवरों में साथ बल्लेबाजी करते हैं तो मैच को विरोधी टीम की पहुंच से दूर ले जा सकते हैं.’

रोहित शर्मा वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उनके दृष्टिकोण के बारे में टिम डेविड ने कहा, ‘रोहित शर्मा एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं. जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो वह बहुत सहज दिखते हैं. यह बहुत ही सराहनीय है. इस स्तर के खिलाड़ियों के साथ समय बिताने और उनके दिमाग को पढ़ने की कोशिश करने के मामले में यह अच्छा समय होगा.’ आईपीएल में खुद की योजना के बारे में पूछे जाने पर डेविड ने कहा, ‘मैं अपने खेल को सरल रखने की कोशिश करता हूं. मैं कई अलग-अलग परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आ सकता हूं, लेकिन मेरा उद्देश्य हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखना और कुछ जोखिम लेने के लिए तैयार रहना होगा.’

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा ने बाउंड्री से शतक जड़ा तो कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेली आतिशी पारी, देखें टी20 की 5 बेस्ट इनिंग

यह भी पढ़ें: IPL 2022: BCCI को ऑस्ट्रेलिया ने दिया झटका, खिलाड़ियों के 6 अप्रैल तक आईपीएल में खेलने पर लगाई रोक

पिछले सीजन में थे आरसीबी का हिस्सा

डेविड पिछले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम का हिस्सा थे. वह बिग बैश लीग (BBL), पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), द हंड्रेड और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में विभिन्न टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने डेविड के साथ द हंड्रेड में काम किया है. वह उन्हें इस फॉर्मेट का बेहतरीन खिलाड़ी मानते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह इस समय एक बेहतरीन खिलाड़ी है. टी20 क्रिकेट में उसे पावर हिटर के रूप में जाना जाता है. मुंबई इंडियंस में हमारे पास हमेशा ऐसे विकल्प होते हैं.

Tags: Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, Kieron Pollard, Mumbai indians, Rohit sharma

image Source

Enable Notifications OK No thanks