IPL Media Rights: आईपीएल के एक मैच से बीसीसीआई को होगी 107 करोड़ की कमाई; जानिए कितने में बिके टीवी और डिजिटल राइट्स


नई दिल्ली. प्रतिष्ठित इंडियन प्रीमियर लीग के अगले 5 साल के लिए टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स 2 अलग-अलग प्रसारकों द्वारा लंबी बोली के बाद हासिल कर लिए गए हैं. इन 2 दिग्गज मीडिया कंपनियों के पास अब 2023 से 2027 तक 5 साल के चक्र के लिए कुल 410 मैचों के प्रसारण का अधिकार है. इसका मतलब यह भी है कि बीसीसीआई को हर मैच के लिए 107.5 करोड़ का भुगतान किया जाएगा, जो भारतीय खेलों को लेकर अभूतपूर्व है.

सूत्रों के मुताबिक, आईपीएल के मीडिया राइट्स को लेकर हो रहे ई-ऑक्शन में 2 पैकेज के लिए नीलामी पूरी हो गई. पैकेज ए (टीवी राइट्स) और पैकेज बी (डिजिटल राइट्स) के लिए कुल 44075 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा. टीवी राइट्स जहां 23575 करोड़ रुपये में बिके तो वहीं डिजिटल राइट्स को लेकर 20500 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगी. इसका मतलब है कि आईपीएल के एक मैच का मूल्यांकन (Valuation) 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का हो गया है.

टीवी और डिजिटल दोनों के राइट्स अलग-अलग कंपनियों ने हासिल किए हैं. इसका मतलब 2023 से 2027 के लिए आईपीएल के टीवी और डिजिटल ब्रॉडकास्टर अलग-अलग होंगे. बीसीसीआई को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आईपीएल का एक मैच दिखाने के लिए 107.5 करोड़ रुपए मिलेंगे. यह इंग्लिश प्रीमियर लीग के एक मैच की वेल्यू से भी ज्यादा है. ईपीएल के एक मैच की कीमत 81 करोड़ रुपये है. हालांकि, अभी तक कंपनियों के नाम सामने नहीं आए हैं.

इससे पहले रविवार को, वायकॉम18, डिज्नी-स्टार, सोनी और जी, 7 घंटे तक चली बोली में शामिल रहे. वैश्विक रिटेल कंपनी अमेजन इससे पहले ई-ऑक्शन से हट गई थी. सूत्रों की मानें तो टीवी राइट्स खरीदने के लिए सोनी कंपनी काफी जोर लगा रही थी जबकि डिजिटल राइट्स के लिए स्टार ने बोली लगाई. डिज्नी-हॉटस्टार पर आईपीएल के मैचों के दौरान काफी वेब-ट्रैफिक रहा था.

चार अलग-अलग पैकेज में राइट्स बेचे जा रहे

इस साल 4 अलग-अलग पैकेज में मीडिया राइट्स बेचे जा रहे हैं. पैकेज-ए में भारत के लिए टीवी राइट्स और पैकेज-बी में भारत के लिए डिजिटल राइट्स शामिल हैं. पैकेज-सी में चुनिंदा 18 मैच (बेस प्राइस 11 करोड़ रुपये) और पैकेज-डी में विदेशों में टीवी और डिजिटल राइट्स (बेस प्राइस 3 करोड़ रुपये) शामिल हैं.

Sports News LIVE Updates: IPL के टेलीविजन, डिजिटल राइट्स 44 हजार करोड़ से ज्यादा में बिके

IND vs SA: टीम इंडिया ने गंवाया लगातार दूसरा टी20, लेकिन कटक में फैंस ने जीता दिल; देखें वीडियो

पिछली बार स्टार इंडिया ने खरीदे थे अधिकार

बता दें कि पिछली बार 2017 में स्टार इंडिया ने पांच साल के लिए आईपीएल के मीडिया राइट्स जीते थे. स्टार इंडिया ने सितंबर 2017 में 16,347.50 करोड़ रुपये में टीवी और डिजिटल दोनों के राइट्स हासिल किए थे. उससे पहले, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने लीग की शुरुआती 10 सालों के लिए आईपीएल के टीवी मीडिया राइट्स 8200 करोड़ रुपये में हासिल किए थे.

Tags: BCCI, Hotstar, Indian premier league, IPL, IPL Auction

image Source

Enable Notifications OK No thanks