IPO News: आईपीओ लाने की तैयारी में फेडरल बैंक की सब्सिडियरी FedFina, सेबी के पास जमा किए दस्तावेज


नई दिल्ली. देश के आईपीओ बाजार में बहार है. एक के बाद कई कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) ला रही हैं. अब फेडरल बैंक (Federal Bank) की सब्सिडियरी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड यानी फेडफिना (FedFina) भी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी आईपीओ के जरिए फंड जुटाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी ने शनिवार को मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज जमा कराए हैं.

आईपीओ के तहत नए शेयर जारी किए जाएंगे और साथ ही फेडरल बैंक और ट्रू नॉर्थ फंड VI एलएलपी (True North Fund VI LLP) द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) लाई जाएगी. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी डीआरएचपी (DRHP) के मसौदे के अनुसार, फेडफिना के आईपीओ के तहत 900 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 45,714,286 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

ये भी पढ़ें- LIC IPO: कई सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा ये आईपीओ, 1 करोड़ रिटेल निवेशक ले सकते हैं हिस्सा, जानिए अन्य महत्वपूर्ण बातें

ओएफएस के हिस्से के रूप में फेडरल बैंक द्वारा 16,497,973 इक्विटी शेयरों और ट्रू नॉर्थ फंड VI एलएलपी (True North Fund VI LLP) द्वारा 29,216,313 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. फिलहाल फेडफिना में फेडरल बैंक की 73.31 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि ट्रू नॉर्थ फंड VI एलएलपी की 25.76 फीसदी हिस्सेदारी है.

ये भी पढ़ें- नौकरीपेशा के लिए खुशखबरी! ₹15,000 से ज्यादा बेसिक सैलरी वालों के लिए नई पेंशन स्कीम लाने की है तैयारी

कंपनी के बारे में जानें 
साल 2010 में फेडफिना को नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) का लाइसेंस मिला था. वर्तमान में देशभर में कंपनी की 463 ब्रांच हैं. कंपनी गोल्ड लोन, होम लोन, संपत्ति पर लोन और बिजनेस लोन देती हैं. वित्त वर्ष 2020-21 में फेडफिना का नेट प्रॉफिट 61.68 करोड़ रुपये रहा था.

Tags: Business news in hindi, IPO, SEBI

image Source

Enable Notifications OK No thanks