Ranji Trophy: 105 टेस्ट खेलने वाले ईशांत शर्मा अपनी अहमियत साबित करने को बेताब, टीम इंडिया में नहीं मिला मौका


गुवाहाटी. भारतीय तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) की वापसी से मजबूत हुई दिल्ली की टीम गुरुवार से झारखंड के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) ग्रुप एच मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. ड्रॉ हुए पहले मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में बढ़त गंवाने के बाद दिल्ली को नॉकआउट की दौड़ में बने रहने के लिए जीत की जरूरत है.

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुने गए पेसर ईशांत शर्मा अपनी अहमियत साबित करने को बेताब होंगे. भारत के लिए 105 टेस्ट खेलने वाले ईशांत पिछले हफ्ते दिल्ली की टीम से जुड़े थे और आइसोलेशन से जुड़ी जरूरतों के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए. इससे पहले उन्होंने लीग चरण में नहीं खेलने की योजना बनाई थी.

इसे भी देखें, रोहित शर्मा ने कप्तान बनते ही 4 सीनियर खिलाड़ियों की कर दी छुट्‌टी! अब वापसी मुश्किल

दिल्ली टीम से जुड़े सूत्रों ने कहा, ‘ईशांत और सैनी दोनों ही झारखंड के खिलाफ मैच खेलने को तैयार हैं.’ सैनी भी टीम से देर से जुड़े और पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. बल्लेबाजी विभाग में सभी की नजरें भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान यश धुल (Yash Dhull) पर टिकी होंगी जिन्होंने फर्स्ट क्लास में यादगार पदार्पण करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़े और टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने.

लंबे समय से लाल गेंद का क्रिकेट नहीं खेलने वाले यश धुल ने शानदार कौशल और धैर्य दिखाया जब उन्हें पहले ही मैच में पारी का आगाज करने को कहा गया. दिल्ली के कोच राजकुमार शर्मा को पहले ही लगता है कि यश धुल भारत की सीनियर टीम के लिए खेलने को तैयार हैं तथा एक और ठोस प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं के लिए लंबे समय तक उन्हें नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा. छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहले मैच गंवाने के बाद झारखंड की टीम दबाव में होगी. सौरभ तिवारी की अगुआई वाली टीम छत्तीसगढ़ के खिलाफ दो पारियों में 169 और 133 रन बनाने के बाद बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी.

Tags: Cricket news, Delhi cricket, Ishant Sharma, Navdeep saini, Ranji Trophy

image Source

Enable Notifications OK No thanks