काम की बात: आपके 5जी फोन में भी 5G चलेगा या नहीं, ऐसे चेक करें अपने फोन में 5G बैंड्स


देश मे जल्द ही 5जी कनेक्टिविटी शुरू होने वाली है, हालांकि दो साल पहले से ही भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 5जी कनेक्टिविटी वाले फोन आना शुरू हो गए थे। यह सिलसिला अभी भी जारी है लेकिन 5जी के लिए कई तरह की फ्रीक्वेंसी की जरूरत होती है जिनमें लोअर में (600 MHz, 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz, 2500 MHz), मिड में (3300 MHz) और हाई फ्रीक्वेंसी में (26 GHz) शामिल हैं। इसे mmWave भी कहा जाता है। 5जी सपोर्ट के लिए आपके फोन में 450MHz से अधिक की फ्रीक्वेंसी का होना जरूरी है। ऐसे में सवाल उठता है कि आपके पास जो 5G फोन है उसमें 5जी इंटरनेट चलेगा या नहीं। यदि आप भी इस चिंता में हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको फोन के 5G बैंड्स को चेक करने के आसान तरीकों के बारे में बताएंगे। चलिए देखते हैं।  

डिवाइस की ऑफिशियल साइट पर चेक करें

फोन में 5G बैंड्स चेक करने का सबसे फास्ट तरीका है आपके फोन की कंपनी की ऑफिशियल साइट। लगभग हर कंपनी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी डिवाइस से जुड़ी जानकारियां रखती है। 5G बैंड्स चेक करने के लिए आपको फोन की कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाना है, इसके बाद फोन के मॉडल को सिलेक्ट कर उसके स्पेसिफिकेशन वाले सेक्शन में जाएं। इसके बाद फोन के नेटवर्क और कनेक्टिविटी वाले ऑप्शन में जाना है, यहां आपको 5G बैंड (SA और 5G NSA) की जानकारी मिल जाएगी। 

अपने फोन का रिटेल बॉक्स देखें

यह आपके फोन में 5G बैंड्स चेक करने का सबसे आसान तरीका है। अधिकतर स्मार्टफोन ब्रांड अब फोन के बॉक्स पर ही 5G बैंड्स से जुड़ी सभी जानकारियां देने लगे हैं। 5G बैंड्स चेक करने के लिए आपको फोन के बॉक्स में रेडियो इंफॉर्मेंशन वाले सेक्शन में NR यानी न्यू रेडियो या SA/NSA 5G band देखना है, वहां आपको आपके फोन के 5G बैंड्स के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

ऑनलाइन वेबसाइट या ई-कॉमर्स साइट 

कई ऑनलाइन टेक वेबसाइट जैसे gsmarena और cacombos भी मोबाइल के फीचर्स से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराती हैं, आप इस वेबसाइट की मदद से भी अपने फोन के 5G बैंड्स की जानकारी ले सकते हैं। आपको उस वेबसाइट में अपना फोन सर्च करके फोन के स्पेसिफिकेशन वाले सेक्शन में जाना है। इसके बाद 5G सेक्शन में SA/NSA 5G बैंड की संख्या को चेक कर लें। 

आईफोन में ऐसे चेक करें 5G बैंड्स

एंड्रॉयड की तरह आईफोन के बॉक्स पर 5G बैंड्स की जानकारी उपलब्ध नहीं रहती है। 5G बैंड्स को चेक इसके लिए सबसे आसान तरीका है एपल की ऑफिशियल साइट। एपल अपने सभी आईफोन की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है। आपको www.apple.com/iphone/cellular पर जाना है फिर अपने फोन के मॉडल को सिलेक्ट कर स्पेसिफिकेशन के सेक्शन से  5G बैंड्स की स्थिती को चेक कर लें। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks