धमकाने वाले गुंडों से पूछता हूं, ये मर्दानगी है ? हिजाब विवाद पर जावेद अख्तर का सवाल


javed akhtar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM
javed akhtar

कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद यूपी से होता हुआ अब बॉलीवुड गलियारों में भी पहुंच चुका है। इस विवाद पर बॉलीवुड सेलेब्स के रीएक्शन भी आ रहे हैं। अब इस मुद्दे पर मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने भी सोशल मीडिया के जरिए जोरदार रिएक्शन दिया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘मैं कभी भी हिजाब या बुर्का के पक्ष में नहीं रहा। मैं अब भी उस पर कायम हूं, लेकिन साथ ही मेरे मन में इन गुंडों की भीड़ के लिए गहरी अवमानना ​​के अलावा और कुछ नहीं है, जो लड़कियों के एक छोटे समूह को डराने-धमकाने की असफल कोशिश कर रहे हैं। क्या ये उनके हिसाब से मर्दानगी है। ये अफसोसजनक है।’

यह पहली बार नहीं है जब जावेद अख्तर ने किसी मुद्दे पर अपनी राय रखी हो इससे पहले भी वो कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रख चुके हैं। वो अक्सर देश में चल रहे मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखते हैं।

देखें हिजाब मुद्दे पर अन्य सेलेब्स के रीएक्शन-

इस मामले पर अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने भी ट्वीट किया है, उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘कर्नाटक में जो हो रहा है वह अशांति फैला रहा है। झूठ नहीं बोलने वाले छात्रों के बीच धार्मिक जहर की दीवार खड़ी की जा रही है। एक दीवार के आगे पड़ोसी राज्य में जो हो रहा है वह तमिलनाडु में नहीं आना चाहिए। प्रगतिशील ताकतों को अधिक सावधान रहने का समय आ गया है’।

रिचा चड्ढा ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात-

रिचा चड्ढा ने ट्विटर पर हिजाब पहने एक लड़की का वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ लड़के जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। रिचा ने अपने ट्वीट में लिखा कि अपने लड़कों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएं। कायरों का झुंड एक अकेली छात्रा पर हमला करने में गर्व महसूस कर रहा है। ये शर्मनाक है। आने वाले कुछ सालों में ये सभी जॉबलेस, निराश और दरिद्र हो जाएंगे। क्या है गरीब परवरिश। ऐसों के लिए कोई सहानुभूति नहीं, कोई मुक्ति नहीं। मैं इस तरह की घटनाओं पर थूकती हूं।

हेमा मालिनी बोलीं, यूनिफॉर्म का सम्मान हो-

भाजपा नेता और अभिनेत्री हेमा मालिनी कहा कि स्कूल में यूनिफॉर्म के सम्मान की बात की जानी चाहिए।

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने वीडियो शेयर करते हुए इन लड़कों को ‘भेड़िया’ कहा है।

इसके साथ ही अभिनेता जीशान अय्यूब ने भी वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इनके स्कूल कॉलेज जाने का कोई फायदा नहीं हुआ और ना होगा, ये गुंडे ही थे और हैं। आप लोग आपने बच्चे पहचान लो, अपनी पीढ़ी ऐसी बनाने के लिए वोट किया था आपने!!! इस लड़की हिम्मत को दाद देता हूं… फिर से कहता हूं कि ये लोग लड़कियों की शिक्षा और उन्हें पढ़ाने के खिलाफ हैं।’

क्या है मामला-


दरअसल, कर्नाटक के कई स्कूल-कॉलेज में हिजाब को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच हाल ही में कर्नाटक के एक कॉलेज का वीडियो सामने आया था, जहां एक लड़की कॉलेज में हिजाब पहनकर आती है। तभी छात्रों की भीड़ लड़की की ओर बढ़ती है। लड़की के सामने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए जाते हैं तो लड़की भी ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगाकर जवाब देती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।



image Source

Enable Notifications OK No thanks