झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, वनडे में 250 विकेट लेने वालीं पहली महिला क्रिकेटर बनीं


नई दिल्ली. भारतीय टीम को महिला वर्ल्ड कप (Women’s World Cup-2022) के मुकाबले में इंग्लैंड ने बुधवार को हरा दिया. इस मैच में भारत की अनभवी पेसर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. झूलन वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाली दुनिया की पहली और एकमात्र महिला क्रिकेटर बन गई हैं. झूलन के अलावा कोई और महिला क्रिकेटर 200 विकेट भी पूरे नहीं कर सकी है लेकिन पश्चिम बंगाल की रहने वाली इस दिग्गज ने कीर्तिमान रच दिया.

39 साल की झूलन गोस्वामी ने यह उपलब्धि माउंट माउंगानुई में इंग्लैंड के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप मैच में हासिल की. उन्होंने इंग्लैंड की ओपनर टैमी ब्यूमोंट को पारी के तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर पवेलियन भेजा और अपने 250 वनडे विकेट पूरे कर लिए. झूलन के बाद लिस्ट में जो दूसरी गेंदबाज कैथरीन फिट्जपैट्रिक हैं, उनके नाम केवल 180 विकेट हैं. कैथरीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुकी हैं.

इसे भी देखें, भारत की महिला वर्ल्ड कप में दूसरी हार, हीदर नाइट और शार्लोट डीन के दम पर इंग्लैंड का खुला खाता

2002 में वनडे डेब्यू करने वालीं झूलन ने अभी तक इस फॉर्मेट में कुल 199 मैच खेले हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.36 का रहा. वह वनडे करियर में अभी तक 2 बार 5 या इससे ज्यादा विकेट ले चुकी हैं. उन्होंने 1620 से भी ज्यादा ओवर फेंके हैं. ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला पेसर कैथरीन फिट्जपैट्रिक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 109 वनडे मैचों में कुल 180 विकेट लिए, जिसमें 4 बार 5 या इससे ज्यादा विकेट शामिल हैं.

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने माउंट माउंगानुई में बुधवार को भारतीय महिला टीम (IND W vs ENG W) को 4 विकेट से मात दी. मिताली राज (Mithali Raj) की कप्तानी वाली भारतीय टीम बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाई और 36.2 ओवर ही खेलकर 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके बाद इंग्लिश टीम ने 31.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Tags: Cricket news, Cricket world cup, India Vs England, Jhulan Goswami, Womens World Cup 2022

image Source

Enable Notifications OK No thanks