Jhund Teaser: ‘झुंड’ के टीजर में अमिताभ का दिखा दमदार लुक, 4 मार्च को रिलीज होगी फिल्म


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Tue, 08 Feb 2022 02:57 PM IST

सार

‘झुंड’ फिल्म नागराज पोपटराव मंजुले के हिंदी निर्देशन की पहली फिल्म है। उन्हें मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म “सैराट” और  “फैंड्री” के लिए जाना जाता है।

ख़बर सुनें

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें बिग बी अपने ‘झुंड’ के साथ दमदार नजर आ रहे हैं। ‘झुंड’ 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के टीजर में अमिताभ बच्चों की मंडली के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसमें अमिताभ के अलावा कुछ यंगस्टर्स नजर आ रहे हैं जो अलग-अलग चीजों के जरिए म्यूजिक बना रहे हैं।

यह फिल्म नागराज पोपटराव मंजुले के हिंदी निर्देशन की पहली फिल्म है। उन्हें मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म “सैराट” और  “फैंड्री” के लिए जाना जाता है।

विजय बरसे की कहानी पर आधारित है फिल्म
झुंड को लेकर कई बार ओटीटी रिलीज की बातें में सामने आ चुकी है। झुंड की कहानी ‘स्लम सॉकर फाउंडेशन’ के संस्थापक और कोच विजय बरसे की कहानी पर आधारित है। वह अखिलेश पॉल के कोच भी थे, जो स्लम सॉकर बने थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन बिजय बरसे के रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, तांडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट और आटपत के बैनर तले किया गया है।

 

विस्तार

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें बिग बी अपने ‘झुंड’ के साथ दमदार नजर आ रहे हैं। ‘झुंड’ 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के टीजर में अमिताभ बच्चों की मंडली के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसमें अमिताभ के अलावा कुछ यंगस्टर्स नजर आ रहे हैं जो अलग-अलग चीजों के जरिए म्यूजिक बना रहे हैं।

यह फिल्म नागराज पोपटराव मंजुले के हिंदी निर्देशन की पहली फिल्म है। उन्हें मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म “सैराट” और  “फैंड्री” के लिए जाना जाता है।

विजय बरसे की कहानी पर आधारित है फिल्म

झुंड को लेकर कई बार ओटीटी रिलीज की बातें में सामने आ चुकी है। झुंड की कहानी ‘स्लम सॉकर फाउंडेशन’ के संस्थापक और कोच विजय बरसे की कहानी पर आधारित है। वह अखिलेश पॉल के कोच भी थे, जो स्लम सॉकर बने थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन बिजय बरसे के रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, तांडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट और आटपत के बैनर तले किया गया है।

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks