जो रूट ने 11 रन की पारी में हासिल की बड़ी उपलब्धि, सचिन तेंदुलकर के विशेष क्लब में मिली एंट्री


नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) न्यूजीलैंड (ENG vs NZ 1st Test) के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सस्ते में पवेलियन लौट गए. रूट को कॉलिन ग्रैंडहोम ने 11 रन के निजी स्कोर पर टिम साउदी के हाथों कैच कराकर मेजबान इंग्लैंड को तगड़ा झटका दिया. हालांकि रूट अपनी इस छोटी पारी में बड़ी उपलब्धि दर्ज करने में सफल रहे. दाएं हाथ के बल्लेबाज रूट ने इस दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 1000 रन पूरे कर लिए. इसके साथ ही रूट सात टीमों के खिलाफ एक हजार या इससे अधिक रन बनाने के मामले में दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के क्लब में एंट्री कर चुके हैं.

जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट (ENG vs NZ Lords Test) की पहली पारी में 15 गेंदों पर 2 चौके लगाए. उन्होंने 14 टेस्ट की 25वीं पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में एक हजार रन पूरे किए. रूट के कीवी टीम के खिलाफ कुल 1003 रन हो गए हैं. अनुभवी बल्लेबाज रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस दौरान दो सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी जड़ी है. कीवी टीम के खिलाफ रूट का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 226 रन रहा है.

यह भी पढ़ें:जेम्स एंडरसन की लॉर्ड्स टेस्ट में ‘चौके’ से वापसी, रिचर्ड हेडली के खास रिकॉर्ड की बराबरी की

‘वह कब तक इस तरह से गेंदबाजी कर पाते हैं, हमें नहीं पता…’ अजहरुद्दीन ने स्टार ऑलराउंडर की फिटनेस पर उठाए सवाल

जो रूट सात अलग अलग टीमों के खिलाफ 1000 या इससे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले ओवरऑल चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान हमवतन पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक, दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के विशिष्ट क्लब में एंट्री मारी. रूट ने जिनके खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में एक हजार या इससे अधिक रन बनाए हैं, वे टीमें पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और भारत की हैं.

टेस्ट में 10 हजारी बनने से 100 रन दूर हैं रूट
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन के जादुई आंकड़े से 100 रन दूर हैं. रूट सौ रन बनाते ही दस हजारी क्लब में शामिल हो जाएंगे. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले एलिस्टर कुक के बाद दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बनेंगे. पहले टेस्ट की बात करें तो, न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 132 रन पर ढेर हो गई. जवाब इंग्लैंड की हालत भी खराब है. मेजबान टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 116 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे.

Tags: Eng vs nz, England cricket team, Joe Root, Rahul Dravid, Sachin tendulkar

image Source

Enable Notifications OK No thanks