‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर होंगे जेपी नारायण, कंगना रनौत ने शेयर किया First Look


कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ एक बार फिर कंगना डायरेक्शन की कमान संभालती नजर आएंगीं. फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं. उनका लुक पहले ही रिवील हो चुका है, लेकिन अब उन्होंने अपनी फिल्म का दूसरा किरदार, क्रांतिकारी नेता जयप्रकाश नारायण (Jayaprakash Narayan) को निभाने वाले अनुपम खेर (Anupam Kher) के लुक को रिवील किया है.

अनुपम खेर (Anupam Kher) फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) में दिवंगत राजनेता जयप्रकाश नारायण का रोल अदा करते हुए नजर आएंगे. फिल्म से जयप्रकाश नारायण (Jayaprakash Narayan) यानी अनुपम खेर के लुक कंगना ने रिवील किया है. उन्होंने एक्टर की तस्वीर के साथ लिखा- ‘अंधेरा है तो उजाला है इन्दिरा है तो जयप्रकाश है…’

कंगना के इस पोस्ट पर अनुपम खेर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘मुझे जयप्रकाश नारायण का रोल ऑफर करने के लिए धन्यवाद.’

emergency emergency First Look, anupam kher, jayaprakash narayan, anupam kher as jayaprakash narayan in film emergency, anupam kher in emergency, इमरजेंसी, जेपी नारायण, कंगना रनौत

कंगना ने शेयर किया पोस्ट.

वहीं, अनुपम खेर ने अपना लुक जारी करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कंगना रनौत स्टारर और डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इमरजेंसी’ में जयप्रकाश नारायण, जो निडर होकर सवाल करते थे. उनकी भूमिका निभाने कर बेहद खुश हूं. खुद पर गर्व महसूस कर रहा हूं. ये मेरी 527वीं फिल्म है! जय हो!’

emergency emergency First Look, anupam kher, jayaprakash narayan, anupam kher as jayaprakash narayan in film emergency, anupam kher in emergency, इमरजेंसी, जेपी नारायण, कंगना रनौत

आपको बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में इंदिरा के शासन के दौरान ‘आपातकाल’ को लेकर लिए गए फैसले को दिखाया जाएगा. इंदिरा गांधी के इस फैसले पर खूब बवाल हुआ था और ये अब तक के सबसे विवादित फैसले में गिना जाता है. 1971 में उनके खिलाफ जब चुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगा तो इलाहाबाद हाईकोर्ट ने साल 1975 के लोकसभा चुनाव को रद्द कर दिया गया और 6 सालों का बैन लगा दिया गया.

विपक्ष ने मौके का फायदा उठाते हुए इंदिरा से इस्तीफा मांगा, उनके खिलाफ प्रदर्शन किया लेकिन झुकने के बजाए इंदिरा ने आपातकाल की घोषणा कर दी. प्रेस की आजादी पर रोक लग गई और कई बड़े फेरबदल हुए. इस फैसले से नाराज जनता ने उन्हें 1977 के चुनाव में हरा दिया था.

Tags: Anupam kher, Emergency, Kangana Ranaut

image Source

Enable Notifications OK No thanks