Kahaani Ghar Ghar Kii 2: ‘कहानी घर घर की’ के दूसरे सीजन की ये है असली सच्चाई, किरन करमकर ने किया खुलासा


स्टार प्लस के सूत्रों ने बीते दिन एक खबर लीक की कि साल 2000 से साल 2008 तक प्रसारित होते रहे धारावाहिक ‘कहानी घर घर की’ का दूसरा सीजन शुरू होने जा रहा है। लेकिन इस धारावाहिक में ओम का किरदार करने वाले किरन करमकर से बातचीत के दौरान ये पता चला है कि इस धारावाहिक का दूसरा सीजन नहीं आ रहा बल्कि उसी पुराने धारावाहिक का इस चैनल पर पुन: प्रसारण होने जा रहा है। इस शो से जुड़े हुए अपने अनुभव साझा करते हुए किरन करमरकर ने बताया कि जब एकता कपूर ने उन्हें ये शो ऑफर किया था, तो सिर्फ इतना ही बताया था कि रामायण के राम का मॉडर्न किरदार है। मुझे इस किरदार से बहुत पहचान मिली, और आज जब ओटीटी पर गाली गलौज वाले किरदारों के ऑफर मिलते है तो करने का मन नहीं करता ।

कहानी की मांग पर कुछ भी दिखा रहे है ओटीटी

किरन करमरकर कहते है,  ‘मैं तो टीवी ही करता रहता हूं। कुछ ओटीटी के लिए ऑफर आए थे, लेकिन मैंने मना कर दिया। क्योंकि उसमे से ज्यादातर गाली गलौज और सेक्स पर आधारित थे। इस तरह के शो करने की हिम्मत मुझे नही होती है। कहानी की मांग को लेकर लोग कुछ भी परोस रहे है। ये कहानी की मांग है, सुनकर ही बड़ा अजीब सा लगता है। मुझे टेलीविजन में अच्छे काम मिल रहे हैं, उसी से खुश हूं।’

ओटीटी ने किया चैनलों का बंटाधार 

किरन करमरकर कहते है, ‘आज की लाइफ बहुत फास्ट हो गई है। आज से बीस साल पहले मैं मुंबई में जितनी आसानी से घूम सकता था। आज एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में दोगुना समय लगने लगा है। पहले 15 किमी की दूरी तय करने में 20 मिनट लगते थे, अभी डेढ़ घंटे लगते हैं। आज आपके पास समय की कमी है। घर पहुंच कर आप क्या देखते हो क्या नही देखते हो, फिर ओटीटी आ गया। आप रात में दो बजे भी देख सकते हो और सुबह दस बजे भी देख सकते हो। अगर आप का मन करे और आप फ्री हैं तो पूरे दिन देखकर एक सीरीज खत्म कर सकते हैं। मल्टीप्लेक्स आ गए। आज लोगों के पास बहुत सारे ऑप्शन हैं। इसकी वजह से लोग सीरियल नहीं देख रहे हैं।’

अच्छे कलाकारों की कमी गंभीर मसला

इन दिनों के धारावाहिकों की टीआरपी का जिक्र चलने पर किरन करमरकर बताते हैं,  ‘आज बहुत सारी फिल्में और सीरीज बन रहे है। अच्छे एक्टर उसमे बिजी है। इसलिए टीवी पर कोई भी शो पहले की तरह नहीं चल पा रहे हैं। अभी तो 100 एपिसोड भी मुश्किल से हो जाए तो पार्टी मानते हैं। हमने तो 2000 एपिसोड तक पूरे किए हैं। क्षेत्रीय चैनलों के लोकप्रिय होने के चलते टीवी इंडस्ट्री बहुत बदल गई है। उस समय हमारे शो की टीआरपी 15 तक पहुंच गई थी। आजकल टीआरपी रेटिंग सबसे अधिक तीन तक पहुंचती है।’ 

धोती और मुकुट पहनना अस्वाभाविक लगता है

किरन करमरकर को धार्मिक धारावाहिकों के प्रस्ताव खूब आते हैं। लेकिन वह कहते है,  ‘मुझे धार्मिक सीरियल में धोती पहनकर काम करना समझ में नहीं आता। इसलिए बहुत सारे धार्मिक सीरियल के ऑफर आए, मैंने मना कर दिया। धोती और मुकुट पहनकर बात करना मुझे बड़ा अस्वाभाविक लगता है। एक बार मैने एकता कपूर के धारावाहिक ‘महाभारत’ में काम किया था क्योंकि वो चाहती थी कि सीरियल की शुरुआत मुझसे और साक्षी तंवर से हो। मैंने उसमें शांतनु और साक्षी ने गंगा का किरदार निभाया था। उसके बाद बहुत सारे धार्मिक सीरियल के ऑफर आए, मैंने मना कर दिया।’



Source link

Enable Notifications OK No thanks