Karnataka Mosque Controversy: अब कर्नाटक की इस लोकप्रिय मस्जिद के भी मंदिर होने का दावा, मांगी गई पूजा की इजाजत


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरु
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Mon, 16 May 2022 06:05 PM IST

सार

संस्था ने दावा किया है कि जामिया मस्जिद को पहले यहां मौजूद अंजनेय मंदिर के ऊपर बनाया गया है। इस बात के ऐतिहासिक सबूत भी हैं कि यह जगह पहले एक मंदिर ही थी।

कर्नाटक की जामिया मस्जिद को लेकर विवाद।

कर्नाटक की जामिया मस्जिद को लेकर विवाद।
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

विस्तार

कर्नाटक के मांड्या में एक दक्षिणपंथी संस्था ने सोमवार को डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर यहां कि जामिया मस्जिद में पूजा करने की इजाजत मांग ली। इस संस्था के कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि जिस जगह पूजा की मांग की जा रही है, वह असल में एक मंदिर है, जिसे बाद में तोड़कर मस्जिद का रूप दे दिया गया। कार्यकर्ताओं ने इसी ढांचे में पूजा की मांग की है। 

संस्था ने दावा किया है कि जामा मस्जिद को पहले यहां मौजूद अंजनेय मंदिर के ऊपर बनाया गया है। इस बात के ऐतिहासिक सबूत भी हैं कि यह जगह पहले एक मंदिर ही थी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि टीपू सुल्तान ने इस बारे में फारस खालिफ के राजा को चिट्ठी में बताया था। संस्था की मांग है कि पुरातत्व विभाग को इन दस्तावेजों को देखने के साथ पूरे मामले की जांच करनी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने प्रशासन से ढांचे के अंदर मौजूद तालाब में नहाने की अनुमति मांगी है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks