Kashmir Toolkit: पाक का नापाक टूलकिट, अनुच्छेद 370 की समाप्ति की तीसरी वर्षगांठ पर आया सामने


ख़बर सुनें

पाकिस्तान के नापाक मंसूबे एक बार फिर सामने आए हैं। कश्मीर को लेकर बार बार मुंह की खाने के बाद भी वह सुधरने को तैयार नहीं है। अब अनुच्छेद 370 की समाप्ति के तीन वर्ष पूरे होने के मौके पर उसने कश्मीर टूलकिट तैयार किया है। इसमें कश्मीर को लेकर उसके दुष्प्रचार का एजेंडा है। 
पाकिस्तान की खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों का यह टूलकिट हाल ही में सामने आया है। तीन साल पहले यानी 5 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला संविधान का अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया था। इसके बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में परिवर्तित कर दिया गया था। 

कश्मीरी बंधुओं के साथ हैं हम : टूलकिट
पाकिस्तान द्वारा तैयार टूलकिट में कहा गया है कि वह कश्मीरी भाइयों के खास मकसद के लिए उनके साथ कंधे से कंधा लड़ाकर होकर खड़ा है। पाकिस्तान कश्मीरियों की जायज मांग के लिए उनके साथ है। 13 पेज के इस भारत विरोधी दस्तावेज ‘टूलकिट’ में आज 5 अगस्त को ‘कश्मीर का काला दिन’ के रूप में मनाने और ‘घाटी की आजादी’ का आह्वान किया गया है। 

टूलकिट की बड़ी बातें

  • पाक के नापाक एजेंडे में ‘Kashmir Black Day’ और ‘Kashmir independence’ जैसे हैशटैग से सोशल मीडिया में मुहिम चलाने का आह्वान किया गया है। 
  • पाक टूलकिट के अनुसार, चीन, बेल्जियम, जापान, यूक्रेन, बर्मिंघम, दुबई, ऑस्ट्रेलिया, इटली, डेनमार्क और जर्मनी में पाकिस्तान के दूतावास सोशल मीडिया पर इसे साझा करेंगे।
  • पाक डोजियर में कहा गया है कि भारत ने 5 अगस्त को एकतरफा और अवैध तरीके से अनुच्छेद 370 खत्म किया। 
  • कश्मीर के लोगों का उत्पीड़न और मानवाधिकारों का उल्लंघन रोका जाए।
  • भारत के कब्जे वाले क्षेत्र में आबादीगत  परिवर्तनों को रोकें और उसे पलट दें। 

अनुच्छेद 370 से आजादी : श्रीनगर में आज भव्य कार्यक्रम
इधर, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खात्मे  के तीन साल पूरे होने पर घाटी के बख्शी स्टेडियम में शुक्रवार को भव्य समारोह होगा। कार्यक्रम में 12000 से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसके साथ ही फीफा के मानकों पर तैयार इस स्टेडियम का भी औपचारिक तौर पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा उद्घाटन करेंगे। शुक्रवार को इस स्टेडियम को औपचारिक तौर पर खिलाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा। 2015 के बाद इसकी रेनोवेशन के चलते यहां गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस के सभी कार्यक्रम शेर-ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में करवाए जाते थे, जो 2014 में आई बाढ़ से पहले बख्शी स्टेडियम में होते थे। 370 हटने की तीसरी वर्षगांठ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

विस्तार

पाकिस्तान के नापाक मंसूबे एक बार फिर सामने आए हैं। कश्मीर को लेकर बार बार मुंह की खाने के बाद भी वह सुधरने को तैयार नहीं है। अब अनुच्छेद 370 की समाप्ति के तीन वर्ष पूरे होने के मौके पर उसने कश्मीर टूलकिट तैयार किया है। इसमें कश्मीर को लेकर उसके दुष्प्रचार का एजेंडा है। 

पाकिस्तान की खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों का यह टूलकिट हाल ही में सामने आया है। तीन साल पहले यानी 5 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला संविधान का अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया था। इसके बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में परिवर्तित कर दिया गया था। 

कश्मीरी बंधुओं के साथ हैं हम : टूलकिट

पाकिस्तान द्वारा तैयार टूलकिट में कहा गया है कि वह कश्मीरी भाइयों के खास मकसद के लिए उनके साथ कंधे से कंधा लड़ाकर होकर खड़ा है। पाकिस्तान कश्मीरियों की जायज मांग के लिए उनके साथ है। 13 पेज के इस भारत विरोधी दस्तावेज ‘टूलकिट’ में आज 5 अगस्त को ‘कश्मीर का काला दिन’ के रूप में मनाने और ‘घाटी की आजादी’ का आह्वान किया गया है। 

टूलकिट की बड़ी बातें

  • पाक के नापाक एजेंडे में ‘Kashmir Black Day’ और ‘Kashmir independence’ जैसे हैशटैग से सोशल मीडिया में मुहिम चलाने का आह्वान किया गया है। 
  • पाक टूलकिट के अनुसार, चीन, बेल्जियम, जापान, यूक्रेन, बर्मिंघम, दुबई, ऑस्ट्रेलिया, इटली, डेनमार्क और जर्मनी में पाकिस्तान के दूतावास सोशल मीडिया पर इसे साझा करेंगे।
  • पाक डोजियर में कहा गया है कि भारत ने 5 अगस्त को एकतरफा और अवैध तरीके से अनुच्छेद 370 खत्म किया। 
  • कश्मीर के लोगों का उत्पीड़न और मानवाधिकारों का उल्लंघन रोका जाए।
  • भारत के कब्जे वाले क्षेत्र में आबादीगत  परिवर्तनों को रोकें और उसे पलट दें। 

अनुच्छेद 370 से आजादी : श्रीनगर में आज भव्य कार्यक्रम

इधर, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खात्मे  के तीन साल पूरे होने पर घाटी के बख्शी स्टेडियम में शुक्रवार को भव्य समारोह होगा। कार्यक्रम में 12000 से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसके साथ ही फीफा के मानकों पर तैयार इस स्टेडियम का भी औपचारिक तौर पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा उद्घाटन करेंगे। शुक्रवार को इस स्टेडियम को औपचारिक तौर पर खिलाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा। 2015 के बाद इसकी रेनोवेशन के चलते यहां गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस के सभी कार्यक्रम शेर-ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में करवाए जाते थे, जो 2014 में आई बाढ़ से पहले बख्शी स्टेडियम में होते थे। 370 हटने की तीसरी वर्षगांठ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks