Kiccha Sudeep और Ajay Devgn में कहासुनी, सिंघम बोले- हिंदी हमारी राष्‍ट्रभाषा थी और हमेशा रहेगी


अजय देवगन (Ajay Devgn)उन बॉलिवुड कलाकारों में से हैं जो अक्सर अपने काम से काम रखते हैं और किसी तरह के पचड़ों से दूर रहने की कोशिश करते हैं। सोशल मीडिया पर बयानबाजी से भी बचने की कोशिश करते हैं। हालांकि, इस बार देश की मातृभाषा हिन्दी को लेकर साउथ सिनेमा के विलन किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) ने कुछ ऐसा कह दिया कि अजय देवगन उन्हें करारा जवाब देने के लिए मजबूर हो गए। ‘रनवे 34’ (Runway 34) ऐक्टर ने ट्वीट कर किच्चा सुदीप को हिन्दी के अपमान के लिए जमकर सुना डाला है।

इन दिनों जहां बॉलिवुड के भी बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा के कलाकारों का राज चल रहा है वहीं इस इंडस्ट्री के विलन किच्चा सुदीप का एक इंटरव्यू इस वक्त काफी चर्चा में है। किच्चा ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है। अजय देवगन ने उनकी इसी बात पर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है।

अजय देवगन ने ट्विटर पर किच्चा सुदीप को टैग करते हुए लिखा है, ‘किच्चा सुदीप, मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।’

हालांकि किच्चा सुदीप ने भी फौरन अजय के इस ट्वीट पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है, ‘हलो अजय देवगन सर, जिस कॉन्टेक्स्ट में मैंने वो बात कही, मुझे लगता है कि वह आपके पास काफी गलत तरह से पहुंची है।’ उन्होंने कहा है कि उनकी बात को गलत तरीके से लिया गया है, उनके कहने का मतलब किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या किसी विवाद को बढ़ावा देने का नहीं था। उन्होंने कहा- मैं ऐसा क्यों करूंगा सर।

उन्होंने आगे लिखा है, ‘…और सर अजय देवगन, आपने जो हिन्दी में टेक्स्ट लिखा है वह मैं समझ गया और वह इसलिए कि हम सभी ने हिंदी का सम्मान किया है, प्यार किया और सीखा है। कोई अपमान नहीं कर रहा सर, लेकिन सोच रहा था कि यदि मैं अपना जवाब कन्नड़ में टाइप करता तो क्या स्थिति होती। क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर।’

बता दें कि किच्चा सुदीप ने कहा था कि पैन इंडिया फिल्में कन्नड़ में बन रही हैं और मैं इसपर एक करेक्शन करना चाहूंगा। इसी दौरान वह बोल गए थे- हिंदी अब नैशनल लैंग्वेज नहीं रह गई, आज बॉलिवुड में पैन इंडिया फिल्में की जा रही हैं, वह तेलुगू और तमिल फिल्मों की रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी स्ट्रगल कर रहे हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks