Koffee With Karan-7: करीना कपूर ने किया याद, जब K3G सेट पर पहुंच गई थीं अमृता सिंह, कुछ ऐसा था सारा का रिएक्शन


करीना कपूर (Kareena Kapoo) और आमिर खान (Aamir Khan) ने करण जौहर ( Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफ़ी विद करण-7’ (Koffee With Karan 7) के लेटेस्ट एपिसोड में कॉफ़ी काउच की शोभा बढ़ाई. इसी दौरान बेबो ने ने याद किया कि कैसे एक बार फिल्म के सेट पर अमृता सिंह (Amrita Singh) बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) पर सेट पर उनसे मिलने के लिए आई थी. इस दौरान करीना ने बताया कि सारा उनकी बचपन से ही फैन रही हैं.

आपको बता दें कि करीना के पति एक्टर सैफ अली खान ने दो शादी की है. उनकी पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) से हुई थीं. हालांकि दोनों का तलाक हो चुका है. इस कपल से दो बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हैं. अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने साल 2012 में करीना (Kareena) से दूसरी शादी की. इस कपल से भी दो बच्चे तैमूर और जहांगीर अली खान हैं. बता दें कि करीना, अमृता के दोनों बच्चों सारा और इब्राहिम से गजब का बॉन्डिंग शेयर करती हैं. अक्सर वह दोनों की तारीफें करती हुई देखी जाती हैं.

बचपन से करीना की फैन रही हैं सारा
‘कॉफ़ी विद करण’ के लेटेस्ट एपिसोड में करीना ने करण के एक सवाल का जवाब देते हुए उन दिनों को याद किया जब सारा अपनी मां अमृता सिंह के पीछे छूप कर करीना को देखा करती थीं. करीना के अनुसार, यह वाक्या फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham) के सेट का है.

 ‘कभी खुशी कभी गम’ के पलों को किया याद
करीना ने कहा, “मुझे याद है कि ‘कभी खुशी कभी गम’ के ट्रायल में वह (सारा अली खान) अपनी मां के पीछे छिपी थी. अमृता वाकई में ऐसी हैं ‘सारा के लिए एक तस्वीर चाहती थी क्योंकि वह सबसे बड़ी फैन है. उन्हें ‘कभी खुशी कभी गम’ के कैरेक्टर ‘पू’ और ‘यू आर माय सोनिया’ सॉन्ग बेहद पसंद है. हम एक फैमिली हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि लोग इसके बारे में इतनी चर्चा क्यों करते हैं. जैसे आमिर ने कहा कि यह प्यार और सम्मान और समझ यही है. वे सैफ के बच्चे हैं वे उनकी प्रायोरिटिज हैं. “

आपको बात दें कि ‘कभी खुशी कभी गम’ बॉलीवुड की सबसे ऑइकॉनिक फिल्मों में से एक है. करण जौहर की यह सबसे बेहतरीन फिल्म कही जाती है. करण जौहर एक साथ एक फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर को लेकर आए. यह फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई जो दर्शकों के दिलो दिमाग पर अभी भी छाई हुई है.

Tags: Aamir khan, Amrita Singh, Kareena kapoor, Saif ali khan, Sara Ali Khan

image Source

Enable Notifications OK No thanks