Kota Road Accident: ओवरटेक करने के चक्कर में बस और ट्रेलर में भिड़ंत, पांच लोगों की मौत


न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा
Published by: रोमा रागिनी
Updated Tue, 24 May 2022 11:00 AM IST

सार

कोटा में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कोटा में सड़क हादसा

कोटा में सड़क हादसा
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

विस्तार

कोटा-बारां नेशनल हाईवे 27 पर मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। स्लीपर बस ट्रेलर को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान ट्रेलर से टकरा कर पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

 

सीमलिया थाना एसएचओ योगेश कुमार ने बताया कि स्लीपर बस गुजरात के राजकोट से कानपुर जा रही थी। इसी दौरान सुबह चार बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। जिनमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल ने कोटा एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस भीषण दुर्घटना में करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं।


पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान झांसी जिले के निवासी वीरेंद्र, ग्वालियर जिले के निवासी नारायण और इटावा भरथना निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है। साथ ही दो व्यक्ति अज्ञात हैं, जिसकी शिनाख्त की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज जारी है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks