Rain In UP: आंधी-बारिश से प्रदेश में एक दिन में 39 लोगों की मौत, यूपी सरकार ने दी जानकारी


सार

राजस्व विभाग ने कहा कि आगरा और वाराणसी में चार-चार लोगों की मौत डूबने से हुई। गाजीपुर और कौशांबी में एक-एक व प्रतापगढ़ में दो लोगों भी डूबने से मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद करने का निर्देश दिया है।

ख़बर सुनें

उत्तर प्रदेश में बारिश-आंधी से संबंधित घटनाओं में एक दिन में 39 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सरकार ने बताया कि सोमवार को ज्यादातर घटनाएं धूल भरी आंधी, बिजली गिरने और डूबने से हुईं।

यूपी सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘सोमवार को धूल भरी आंधी, बिजली कड़कने और डूबने की विभिन्न घटनाओं में 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। इसके अलावा तीन जानवरों की भी मौत हो गई।’

राजस्व विभाग ने कहा कि आगरा और वाराणसी में चार-चार लोगों की मौत डूबने से हुई। गाजीपुर और कौशांबी में एक-एक व प्रतापगढ़ में भी दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। बयान के अनुसार, अलीगढ़, शाहजहांपुर और बांदा में एक-एक व्यक्ति जबकि लखीमपुर खीरी में दो लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। धूल भरी आंधी से अमेठी, चित्रकूट, अयोध्या, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर और जौनपुर में एक-एक और वाराणसी, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, बलिया और गोंडा में दो-दो जबकि कौशांबी और सीतापुर में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई।

विस्तार

उत्तर प्रदेश में बारिश-आंधी से संबंधित घटनाओं में एक दिन में 39 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सरकार ने बताया कि सोमवार को ज्यादातर घटनाएं धूल भरी आंधी, बिजली गिरने और डूबने से हुईं।

यूपी सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘सोमवार को धूल भरी आंधी, बिजली कड़कने और डूबने की विभिन्न घटनाओं में 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। इसके अलावा तीन जानवरों की भी मौत हो गई।’

राजस्व विभाग ने कहा कि आगरा और वाराणसी में चार-चार लोगों की मौत डूबने से हुई। गाजीपुर और कौशांबी में एक-एक व प्रतापगढ़ में भी दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। बयान के अनुसार, अलीगढ़, शाहजहांपुर और बांदा में एक-एक व्यक्ति जबकि लखीमपुर खीरी में दो लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। धूल भरी आंधी से अमेठी, चित्रकूट, अयोध्या, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर और जौनपुर में एक-एक और वाराणसी, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, बलिया और गोंडा में दो-दो जबकि कौशांबी और सीतापुर में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई।



Source link

Enable Notifications OK No thanks