Laal Singh Chaddha: आमिर खान पर भड़कीं कंगना रणौत, कहा- उन्होंने हिंदूफोबिक ‘पीके’ बनाई और अब…


आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन उससे पहले फिल्म का बहिष्कार शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग आमिर खान के पुराने बयानों की वजह से इस फिल्म को बायकॉट करने की बात कह रहे हैं। हालांकि आमिर खान ने इस ट्रेंड के बाद यह साफ तौर पर कह दिया है कि उन्हें गलत समझा जा रहा है। वह भी अपने देश से बहुत प्यार करते हैं। इस बीच कंगना रणौत भी इस विवाद में कूद पड़ी हैं। एक्ट्रेस ने आमिर पर एक ऐसा आरोप लगाया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

कंगना ने लगाए गंभीर आरोप

कंगना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने आमिर पर आरोप लगाया है कि फिल्म का बहिष्कार उन्होंने ही शुरू करवाया है। एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक नोट शेयर किया है जिसमें उन्होंने हैशटैग ‘बायकॉट लाल सिंह चड्ढा’ का मास्टरमाइंड बताया है। उनके मुताबिक आमिर ने जान बूझकर फिल्म की रिलीज से पहले इस विवाद को शुरू किया।

आमिर को सता रहा फिल्म के फ्लॉप होने का डरः कंगना

कंगना के मुताबिक आमिर खान को यह डर सता रहा है कि कहीं चार साल बाद आ रही उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप न हो जाए। इसी वजह से उन्होंने इस फिल्म को लेकर विवाद शुरू किया है। कंगना ने इंस्टा पर लिखा, ‘मुझे लगता है कि अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर जितनी भी नकारत्मक बातें हो रही हैं, वो खुद मास्टरमाइंड आमिर खान ने अपना दिमाग लगाकर शुरू किया है।’ कंगना ने अपने पोस्ट में कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ का भी नाम लिए बिना जिक्र किया है। उन्होंने लिखा, ‘इस साल अभी तक केवल एक कॉमेडी फिल्म के सीक्वल को छोड़कर सभी फिल्म फ्लॉप साबित हुई हैं। दक्षिण भारतीय फिल्में इस समय काफी अच्छा कर रही हैं जिनमें भारतीय संस्कृति को दिखाया गया है।’



 

पोस्ट में जमकर साधा निशाना

कंगान यहीं नहीं रुकीं। इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, ‘वैसे भी हॉलीवुड की रीमेक फिल्में अब नहीं चलतीं। लेकिन अब वह भारत को असहिष्णु कहेंगे। फिल्ममेकर्स को भारतीय दर्शकों की नब्ज को पकड़ने की जरूरत है। यह बात हिंदू-मुस्लिम को लेकर नहीं है। आमिर खान जी ने हिंदूफोबिक पीके बनाई या भारत को असहिष्णु कहा और अपने जीवन की सबसे बड़ी हिट फिल्म दी। कृप्या धर्म और विचारधारा पर फिल्में बनाना बंद करें।’



Source link

Enable Notifications OK No thanks