लता मंगेशकर ने दिया था राजस्थान को यह बड़ा तोहफा, निधन पर याद कर भावुक हुये लोग


डूंगरपुर. सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का आज 92 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन (Passes away) हो गया. लता मंगेशकर को लेकर यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि स्वर कोकिला का राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur) से गहरा नाता रहा है. इसी की बदौलत लता मंगेशकर ने डूंगरपुर की जनता को आज से करीब 15 साल पहले एक खास तोहफा दिया था. लता मंगेशकर ने राज सिंह डूंगरपुर के कहने पर डूंगरपुर जिला अस्पताल में 25 लाख की लागत से एक हॉल बनवाया था. लता मंगेशकर अब नहीं रही लेकिन यह हॉल उनका डूंगरपुर के प्रति प्यार और स्नेह का प्रतीक बन गया है.

भारत रत्न लता मंगेशकर ने राजसिंह डूंगरपुर के कहने पर डूंगरपुर जिला अस्पताल में 25 लाख की लागत से एक हॉल बनवाया था. वर्ष 2007-08 में यह तैयार हुआ था. लता मंगेशकर ने राज्यसभा सदस्य रहते हुये डूंगरपुर को यह सौगात दी थी. उसमें अब एड्स निवारण केंद्र चल रहा है. कहा यह भी जाता है कि राजसिंह डूंगरपुर के 12 सितंबर 2009 को निधन के बाद लता मंगेशकर गुपचुप तरीके से एक बार डूंगरपुर भी आई थी. वे राज सिंह डूंगरपुर के अंतिम संस्कार स्थल पर गई थी लेकिन इस बारे में किसी को भनक तक नहीं लगी.

दोनों कभी रिश्ते में नहीं बंध पाये
उल्लेखनीय है कि लता मंगेशकर और डूंगरपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य तथा बीसीसीआई के चैयरमेन रहे राज सिंह डूंगरपुर से अच्छे रिश्ते रहे थे. इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बाते भी सामने आई, लेकिन इसकी दोनों कभी रिश्ते में नहीं बंध पाए. राजसिंह डूंगरपुर लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर के करीबी दोस्त थे. ऐसे में राजसिंह डूंगरपुर से उनकी मुलाकातें होती थी.

लता-राज सिंह को लेकर कभी किसी ने खुलकर नहीं कहा
राज सिंह की सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर से मुलाकात भी उनके ही घर पर हुई थी. समय के साथ लता मंगेशकर और राज सिंह डूंगरपुर के बीच दोस्ती गहरी होती गई. दोस्ती के बाद उनकी शादी के चर्चे भी खूब चले. बताया जाता है कि शादी को लेकर राज सिंह ने अपने परिवार के लोगों से बात भी की लेकिन शाही परिवार ने इस शादी के लिये मना कर दिया. ऐसे में दोनों शादी के बंधन में नहीं बंध सके. हालांकि उनके इस रिश्ते को लेकर कभी किसी ने खुलकर नहीं कहा.

हॉल को लेकर भावुक नजर आये लोग
आज लता मंगेशकर के निधन के बाद एक एक बार फिर से यहां उनके राज सिंह डूंगरपुर से दोस्ती को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. लता मंगेशकर के निधन की सूचना के बाद आज अस्पताल में भी लोग उनकी ओर से बनवाये गये हॉल को लेकर भी भावुक नजर आये. लोगों का कहना था कि लता दीदी की ओर से आदिवासी डूंगरपुर जिले को दिया गया यह गिफ्ट सदैव याद रहेगा.

आपके शहर से (डूंगरपुर)

  • लता मंगेशकर ने दिया था राजस्थान को यह बड़ा तोहफा, निधन पर याद कर भावुक हुये लोग

    लता मंगेशकर ने दिया था राजस्थान को यह बड़ा तोहफा, निधन पर याद कर भावुक हुये लोग

  • REET: भतीजी बोली फूफाजी ने लाकर दिया था पेपर, रिश्तेदार पहुंच गये SOG के पास, दोनों पकड़े गये

    REET: भतीजी बोली फूफाजी ने लाकर दिया था पेपर, रिश्तेदार पहुंच गये SOG के पास, दोनों पकड़े गये

  • दिल्ली से आगरा और जयपुर NH पर होंगे 75-75 EV चार्जिंग प्वाइंट, ये देश के पहले इलेक्ट्रिक हाईवे

    दिल्ली से आगरा और जयपुर NH पर होंगे 75-75 EV चार्जिंग प्वाइंट, ये देश के पहले इलेक्ट्रिक हाईवे

  • Indian Railways: मथुरा-जयपुर पैसेंजर और बांदीकुई-आगरा ट्रेन 7 फरवरी से फिर से होंगी शुरू, देखें शेड्यूल

    Indian Railways: मथुरा-जयपुर पैसेंजर और बांदीकुई-आगरा ट्रेन 7 फरवरी से फिर से होंगी शुरू, देखें शेड्यूल

  • जाह्नवी कपूर का जलवा, शादी समारोह में शिरकत करने छोटे से गांव हेलीकॉप्टर से पहुंची

    जाह्नवी कपूर का जलवा, शादी समारोह में शिरकत करने छोटे से गांव हेलीकॉप्टर से पहुंची

  • Inside Story: बजट से पहले राजस्थान कांग्रेस आज से फिर 2 दिन करेगी चिंतन, जानिये क्यों पड़ी जरुरत

    Inside Story: बजट से पहले राजस्थान कांग्रेस आज से फिर 2 दिन करेगी चिंतन, जानिये क्यों पड़ी जरुरत

  • लता मंगेशकर की अनसुनी दास्तां: घर मिलने जाते थे राज सिंह डूंगरपुर, जानिये क्या था नाता

    लता मंगेशकर की अनसुनी दास्तां: घर मिलने जाते थे राज सिंह डूंगरपुर, जानिये क्या था नाता

  • Nainital Bank Recruitment 2022: बैंक में निकली हैं क्लर्क की नौकरियां, ग्रेजुएशन पास जल्द करें आवेदन, नजदीक है लास्ट डेट  

    Nainital Bank Recruitment 2022: बैंक में निकली हैं क्लर्क की नौकरियां, ग्रेजुएशन पास जल्द करें आवेदन, नजदीक है लास्ट डेट  

  • भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन: बिरला, गहलोत, राजे और पायलट बोले अपूरणीय क्षति

    भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन: बिरला, गहलोत, राजे और पायलट बोले अपूरणीय क्षति

  • एक रात में गायब हो गया था पूरा गांव, आज तक नहीं बस सका, दबा खजाना खोजते हैं लोग

    एक रात में गायब हो गया था पूरा गांव, आज तक नहीं बस सका, दबा खजाना खोजते हैं लोग

  • अमेरिका से लौटे किसान ने छत पर रखवाया ट्रैक्टर, खर्च किए 6 लाख, दूर से आता है नजर, दिलचस्प है वजह

    अमेरिका से लौटे किसान ने छत पर रखवाया ट्रैक्टर, खर्च किए 6 लाख, दूर से आता है नजर, दिलचस्प है वजह

Tags: Dungarpur news, Lata Mangeshkar, Rajasthan latest news, Rajasthan news



Source link

Enable Notifications OK No thanks