Maharashtra Political Crisis Live: स्पीकर पद के लिए मतदान प्रक्रिया जारी, राजन साल्वी और नार्वेकर के बीच मुकाबला


11:19 AM, 03-Jul-2022

महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर पद के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी

महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर पद के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। राहुल नार्वेकर और राजन साल्वी के बीच मुकाबला है। 

11:14 AM, 03-Jul-2022

‘जय श्री राम’, ‘जय भवानी’, जय शिवाजी’ के नारों के साथ सदन की कार्यवाही शुरू

‘जय श्री राम’, ‘जय भवानी’, जय शिवाजी’ के नारों के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई।

11:07 AM, 03-Jul-2022

विधानसभा में शिवसेना का दफ्तर सील

स्पीकर के चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को एक झटका लगा है। विधानसभा  के दो दिवसीय विशेष सत्र से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के धड़े ने  विधान भवन में विधायक दल के कार्यालय को सील कर दिया। विधान भवन में शिवसेना विधायक दल के कार्यालय के बंद दरवाजों पर प्लास्टिक टेप के साथ एक श्वेत पत्र चिपकाया गया है, जिस पर मराठी में संदेश लिखा है-शिवसेना विधायक दल के निर्देशानुसार कार्यालय बंद है।

11:07 AM, 03-Jul-2022

स्पीकर पद के लिए राजन साल्वी और नार्वेकर आमने-सामने

अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शिवसेना के नेता और उद्धव ठाकरे के करीबी राजन साल्वी शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार हैं, जो पहली बार विधायक बने भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को चुनौती देंगे।

10:16 AM, 03-Jul-2022

Maharashtra Political Crisis Live: स्पीकर पद के लिए मतदान प्रक्रिया जारी, राजन साल्वी और नार्वेकर के बीच मुकाबला

दो दिवसीय विधानसभा के विशेष सत्र से पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे खेमे की तरफ से सचेतक सुनील प्रभु ने व्हिप जारी कर दिया है। व्हिप में कहा है, विधानसभा का विशेष सत्र 3-4 जुलाई को है। विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए राजन सालवी उम्मीदवार हैं। इस दौरान शिवसेना के सभी सदस्य सदन में मौजूद रहें। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks