Mahua Moitra: अपने महंगे बैग पर ट्रोल हुईं महुआ मोइत्रा का जवाब- झोला लेके आए थे…


ख़बर सुनें

संसद में महंगाई पर चर्चा के दौरान अपना महंगा हैंडबैग छुपाते हुए कैमरे में कैद हुईं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा आलोचना में घेरे में हैं। इतना महंगा बैग रखने पर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इस आलोचना के बीच महुआ ने ट्वीट कर इसका जवाब भी दिया है। इसके जरिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के एक पुराने बयान की भी यादें भी ताजा करवा दीं। 

झोला लेके आए थे, झोला लेके चल पड़ेंगे…
महुआ ने ट्वीट किया- ‘2019 से संसद में झोलेवाला फकीर। झोला लेके आए थे, झोला लेके चल पड़ेंगे।’ इस ट्वीट के साथ ही महुआ ने तस्वीरों का एक कोलाज भी पोस्ट किया है जिसमें वह अपने इसी हैंडबैग के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी का साल 2016 में वह बयान बहुत मशहूर हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था, मैं तो फकीर हूं, झोला लेकर चल पड़ूंगा। 

बहरहाल, महुआ की इस सफाई पर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना जारी रखा। एक यूजर दीपक कुमार ने कहा कि 1.5 लाख के बैग को मैडम झोला कर रही हैं, तो उनके पास कितनी संपत्ति होगी। अभिनव गुप्ता ने कहा, ऐसा झोला भगवान सबको दे। 

बैग छुपाते हुए नजर आईं महुआ 

सोमवार को लोकसभा में महंगाई, जीएसटी व उत्पादों के बढ़ते दामों पर चर्चा हो रही थी। जैसे ही महुआ के बगल में बैठीं टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार बोलने के लिए उठती हैं। महुआ अपना बैठ उठाकर नीचे रखती हैं। इस वीडियो में काकोली महंगाई पर चर्चा करती दिख रहीं हैं। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई है, जिसके बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। यूजर्स का कहना है कि महुआ का बैग 1.5 लाख रुपये का था। इसी कारण वह अपना बैग छिपा रहीं थीं। लोग इस बैग को लुई वीटन ब्रांड का बता रहे हैं।

 



 

विस्तार

संसद में महंगाई पर चर्चा के दौरान अपना महंगा हैंडबैग छुपाते हुए कैमरे में कैद हुईं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा आलोचना में घेरे में हैं। इतना महंगा बैग रखने पर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इस आलोचना के बीच महुआ ने ट्वीट कर इसका जवाब भी दिया है। इसके जरिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के एक पुराने बयान की भी यादें भी ताजा करवा दीं। 

झोला लेके आए थे, झोला लेके चल पड़ेंगे…

महुआ ने ट्वीट किया- ‘2019 से संसद में झोलेवाला फकीर। झोला लेके आए थे, झोला लेके चल पड़ेंगे।’ इस ट्वीट के साथ ही महुआ ने तस्वीरों का एक कोलाज भी पोस्ट किया है जिसमें वह अपने इसी हैंडबैग के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी का साल 2016 में वह बयान बहुत मशहूर हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था, मैं तो फकीर हूं, झोला लेकर चल पड़ूंगा। 

बहरहाल, महुआ की इस सफाई पर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना जारी रखा। एक यूजर दीपक कुमार ने कहा कि 1.5 लाख के बैग को मैडम झोला कर रही हैं, तो उनके पास कितनी संपत्ति होगी। अभिनव गुप्ता ने कहा, ऐसा झोला भगवान सबको दे। 

बैग छुपाते हुए नजर आईं महुआ 

सोमवार को लोकसभा में महंगाई, जीएसटी व उत्पादों के बढ़ते दामों पर चर्चा हो रही थी। जैसे ही महुआ के बगल में बैठीं टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार बोलने के लिए उठती हैं। महुआ अपना बैठ उठाकर नीचे रखती हैं। इस वीडियो में काकोली महंगाई पर चर्चा करती दिख रहीं हैं। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई है, जिसके बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। यूजर्स का कहना है कि महुआ का बैग 1.5 लाख रुपये का था। इसी कारण वह अपना बैग छिपा रहीं थीं। लोग इस बैग को लुई वीटन ब्रांड का बता रहे हैं।

 

 





Source link

Enable Notifications OK No thanks