Mallika Sherawat: दुबई में शूटिंग के दौरान हीरो ने की आधी रात में दरवाजा खुलवाने की कोशिश, मल्लिका शेरावत का खुलासा


मल्लिका शेरावत फिर से सुर्खियों में हैं। उनकी नई फिल्म आरके/आरके अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है। मुलाकात भी उनसे इसी सिलसिले में होती है लेकिन बातचीत के शुरू में ही वह बता देती हैं, ‘देखिए मैं जब भी सच बोलती हूं मुश्किल में पड़ जाती हूं। किसी भी बारे में मेरा बोलने का जो मेरा बिंदास तरीका है न, उससे मुश्किल में पड़ जाती हूं। अभी देखिए ना, इतने साल बाद भी हरियाणा में जो महिलाओं के साथ हो रहा है। हरियाणा में महिलाओं को देखने का जो नजरिया है आज तक नहीं बदला। आज भी वहां भ्रूण हत्या, ऑनर किलिंग जैसी बातें वैसी की वैसी ही हैं। इसको लेकर मैं आज भी बहुत दुखी होती हूं। जब भी मैं इस बारे में बात करती हूं तो हरियाणा वालों से बहुत डांट पड़ती है, वे लोग कहते है कि क्यों बोलती है ऐसा।’ 

‘गहराइयां’ में नया क्या है?

मल्लिका के निशाने पर इन दिनों दीपिका पादुकोण भी हैं। वह उनकी फिल्म ‘गहराइयां’ की तुलना अपनी फिल्म ‘मर्डर’ से करते हुए कहती हैं, ‘अभी कुछ समय पहले एक फिल्म ‘गहराइयां’ आई थी जिसमें दीपिका पादुकोण ने काम किया था। आपने वह फिल्म देखी होगी, क्या था उसमें? उस फिल्म के सीन ‘मर्डर’ से भी ज्यादा बोल्ड थे। जब मैंने ‘मर्डर’ की थी तब कितना बवाल मचा था। मैं समझती हूं अब लोगो के देखने का नजरिया अभी बदला है। ओटीटी भी काफी बदलाव लेकर आया है।’  

प्रोड्यूसर की बेटी को सब माफ है

मल्लिका ये भी मानती हैं कि बाहर से आने वालों के लिए मुंबई में तमाम सीमाएं तय कर दी जाती हैं लेकिन अगर वही काम किसी बड़े प्रोड्यूसर की बेटी करे तो कोई कुछ नहीं कहता। मल्लिका कहती हैं, ‘ये तो बॉलीवुड की प्रथा रही है। अगर आप के पिता बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर हैं या आप का बॉयफ्रेंड फेमस एक्टर है तो आप हमेशा सुरक्षित रहेंगे। आपको कोई कुछ नहीं कहेगा।  मैं तो कभी किसी कैम्प का हिस्सा रही नहीं। कभी किसी ने मेरे लिए किसी को फोन नहीं किया। मैंने जो कुछ भी किया है अकेले खुद ही किया है। मुझे जो भी फिल्में मिली हैं वो ऑडिशन पर ही मिली हैं।’

 

कम्प्रोइज के बिना करियर मुश्किल

जैकी चैन के साथ फिल्म ‘द मिथ’ में काम कर चुकी मल्लिका भट्ट कैंप की फिल्म ‘मर्डर’ की याद करते हुए कहती हैं, ‘भट्ट साहब मुझे कहा करते थे कि मल्लिका जब तुम गिरती पड़ती हो तो लोगों को बहुत मजा आता है।’ मल्लिका ये भी साफ साफ कहती हैं कि हिंदी सिनेमा में बिना किसी बड़े स्टार की मदद के हीरोइन का करियर बन पाना मुश्किल है। वह कहती हैं, ‘किसी बड़े स्टार के साथ जब तक आप कम्प्रोमाइज  नहीं करेंगे तब तक वो आपके साथ काम नहीं करेंगें। ये बॉलीवुड का सच है, ये मैं अपने अनुभव से बोल रही हूं। कोई भी अभिनेत्री कहती है कि ये सच नहीं है तो वो झूठ बोल रहीं हैं।’ 

आधी रात हुई दरवाजा खुलवाने की कोशिश

तो ऐसे मौके भी आएंगे होंगे जब उन पर कंप्रोमाइज का दबाव पड़ा होगा। मल्लिका बताती हैं, ‘मेरा ऐसा व्यक्तित्व नहीं है कि मैं किसी भी बॉलीवुड के स्टार के साथ कम्प्रोमाइज करूं। एक बार मैं दुबई में अपने करियर की एक बहुत बड़ी फिल्म की शूटिंग कर रही थी। होटल में आधी रात को एक बड़ा स्टार मेरा दरवाजा बार बार नॉक किए जा रहा था, लेकिन मैंने दरवाजा नहीं खोला। ये है बॉलीवुड और यहां का ये खेल।’ 



Source link

Enable Notifications OK No thanks