सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप 2.48 लाख करोड़ रुपये घटा, देखिए मार्केट ट्रेंड


नई दिल्ली . सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 2,48,372.97 करोड़ रुपये की गिरावट आई. इस दौरान सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को उठाना पड़ा. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,041.96 अंक या 3.72 प्रतिशत टूटा.

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी और भारती एयरटेल का मार्केट कैप बाजार मूल्यांकन घट गया. वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप चढ़ गया.

यह भी पढ़ें- Cryptocurrencies Prices Today: बिटक्वाइन 30 हजार डॉलर के नीचे अटका, Dogecoin, Shiba Inu, Solana भी गिरे

रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,30,627.7 करोड़ रुपये घटकर 16,42,568.98 करोड़ रुपये रह गया. एसबीआई के मार्केट कैप में 35,073.72 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,97,189.84 करोड़ रुपये पर आ गया. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 29,279.72 करोड़ रुपये टूटकर 4,70,856.80 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का 16,869.36 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,32,432.92 करोड़ रुपये पर आ गया.

आईटी कंपनियों की मार्केट कैप घटी
एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 14,427.28 करोड़ रुपये घटकर 7,16,641.13 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल की 11,533.26 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 3,78,620.36 करोड़ रुपये पर आ गई. टीसीएस का मार्केट कैप 7,153.45 करोड़ रुपये घटकर 12,48,998.89 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 3,408.48 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,86,636.58 करोड़ रुपये पर आ गया.

यह भी पढ़ें- विदेशी निवेशकों के बिकवाली की रफ्तार अब धीमी हो सकती है, एक्सपर्ट्स ने बताए कारण

बाजार में लगातार गिरावट से नुकसान
इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 10,514.42 करोड़ रुपये बढ़कर 5,15,582.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 1,231.33 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 3,53,200.33 करोड़ रुपये रहा.

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.

 34 लाख करोड़ रुपये डूबे
पिछले एक महीने में शेयर बाजार में मची इस तबाही ने निवेशकों का 34 लाख करोड़ रुपये डुबा दिया है. बीसएई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण जहां 11 अप्रैल को 275.17 करोड़ रुपये था वह अब टूटकर 241.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Tags: BSE Sensex, Market cap, Nifty, Share market, Stock Markets

image Source

Enable Notifications OK No thanks