Agra : मदरसे के मौलाना पर नाबालिग छात्रा से दुष्‍कर्म का आरोप, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी


आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में मदरसे में पढ़ने वाली 12 वर्षीय एक लड़की ने उसे पढ़ाने वाले मौलाना पर कई बार दुष्‍कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले की जानकारी गुरुवार को दी. वहीं, आगरा पुलिस द्वारा मौलाना समेत चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376 (दुष्‍कर्म), 506 (आपराधिक धमकी) और पॉक्सो कानून के प्रावधानों 5एफ व 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वहीं, मामले में आरोपी मौलाना शाकिर अपने बेटे, बेटी और दादा के साथ फरार है. प्राथमिकी में उसके दादा को भी नामजद किया गया है. इसके अलावा पुलिस मौलाना समेत सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया, ‘आगरा के मदरसे से एक लड़की अपनी मां के साथ मेरे दफ्तर आयी और पूरी घटना बताते हुए मौलाना के खिलाफ शिकायत दी. लड़की ने कहा कि मदरसे में रहने वाली दूसरी लड़कियों के साथ भी मौलाना दुष्‍कर्म करता है.’

मदरसा मदीना तुली इस्लाम में 20-25 लड़कियां
जानकारी के मुताबिक, यह मदरसा आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में धनौली के मुल्ला की प्याऊ के पास है. इसका नाम मदरसा मदीना तुली इस्लाम है. साथ ही बताया जा रहा है कि यह काफी पुराना है और यहां यूपी समेत अन्‍य कई राज्‍यों से बच्‍चे पढ़ने आते हैं. आरोप है कि मौलाना शाकिर अब तक कई लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है. वहीं, इस मामले में पीड़िता की मां ने थाना मलपुरा में 31 मई को एफआईआर दर्ज कराई थी. जबकि उसकी बेटी ने उसे 20 मई को दुष्‍कर्म की घटना के बारे में बताया था. वहीं, 12 साल की छात्रा की मां के मुताबिक, मौलाना शाकिर ने उसकी बेटी के साथ कई बार दुष्‍कर्म किया है. यही नहीं, उसने इस मामले को किसी को बताने या फिर पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. वहीं, आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया, ‘मदरसे में 20-25 लड़कियां हैं. मौलाना शाकिर समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.’

Tags: Agra news, Agra Police, Madarsa



Source link

Enable Notifications OK No thanks