Meerut news : बयानों में उलझ गई टूरिस्ट बस से महिला के गुम होने की कहानी, सामने आई ये बड़ी बात, जल्द खुलेगा राज


ख़बर सुनें

टूरिस्ट बस से सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे इटावा के कारोबारी प्रदीप की पत्नी पूनम के अचानक गुम होने की कहानी विरोधाभासी बयानों में उलझ गई है। महिला ने पुलिस को बताया है कि वह बस से उतर गलती से ट्रक में सवार हो सोनीपत चली गई और वहां से बस में बैठ वृंदावन गई।

वहीं ट्रक चालक ने फोन पर पुलिस को बताया कि उसने महिला को गाजियाबाद के दुहाई में छोड़ दिया था। पुलिस का दावा है कि जांच में पता चला है कि महिला डिप्रेशन में है और 15 वर्ष से दवाएं खा रही है। 

मेरठ में दिल्ली रोड स्थित परतापुर में शिवा होटल पर सोमवार रात हरिद्वार जा रही टूरिस्ट बस रुकी थी। इस बस में सवार इटावा के भरथना निवासी केबल व्यापारी प्रदीप गुप्ता की पत्नी पूनम अचानक लापता हो गई थी। मंगलवार को परतापुर पुलिस ने महिला को वृंदावन से बरामद कर लिया।

एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि पूनम सड़क पार लघुशंका करने गई थी और फिर वह दिशा भटक गई और ट्रक में बैठ गई थी।  महिला ने ट्रक चालक के मोबाइल नंबर से पति के नंबर पर कॉल की थी, जो रिसीव नहीं हुई। महिला ने सोनीपत में ट्रक चालक को 500 रुपये किराया दिया और फिर बस से वृंदावन पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक चालक का नंबर पति प्रदीप गुप्ता से लिया और फिर फोन पर बात की। 

दर्ज नहीं हुआ मामला
एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव का कहना है कि महिला एमबीए पास है, लेकिन 15 साल से डिप्रेशन की दवाई खा रही है। महिला ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया और न कोई मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पूरी घटना को थाने की जीडी में लिख दिया है।  

यह भी पढ़ें: PHOTOS: चंद मिनटों में टूट गईं सांसें, गर्भवती महिला समेत छह जिंदगियां खत्म, खौफनाक मंजर देख कांपी लोगों की रूह

डिप्रेशन की मरीज
महिला डिप्रेशन की मरीज है, जिसके चलते वह दिशा भटक गई। फोन पर ट्रक ड्राइवर ने महिला को दुहाई गाजियाबाद छोड़ना बताया है। पुलिस अभी ट्रक चालक को थाने बुलाकर उसके भी बयान दर्ज करेंगी। पुलिस के लिए महिला के बयान ही महत्वपूर्ण हैं, जिसमें महिला ने कोई आरोप नहीं लगाए।
– विनीत भटनागर, एसपी सिटी

यह भी पढ़ें: Deoband: मौलाना अरशद मदनी बोले- मुफ्ती वलीउल्लाह की फांसी की सजा के फैसले को हाईकोर्ट में दी जाएगी चुनौती

विस्तार

टूरिस्ट बस से सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे इटावा के कारोबारी प्रदीप की पत्नी पूनम के अचानक गुम होने की कहानी विरोधाभासी बयानों में उलझ गई है। महिला ने पुलिस को बताया है कि वह बस से उतर गलती से ट्रक में सवार हो सोनीपत चली गई और वहां से बस में बैठ वृंदावन गई।

वहीं ट्रक चालक ने फोन पर पुलिस को बताया कि उसने महिला को गाजियाबाद के दुहाई में छोड़ दिया था। पुलिस का दावा है कि जांच में पता चला है कि महिला डिप्रेशन में है और 15 वर्ष से दवाएं खा रही है। 

मेरठ में दिल्ली रोड स्थित परतापुर में शिवा होटल पर सोमवार रात हरिद्वार जा रही टूरिस्ट बस रुकी थी। इस बस में सवार इटावा के भरथना निवासी केबल व्यापारी प्रदीप गुप्ता की पत्नी पूनम अचानक लापता हो गई थी। मंगलवार को परतापुर पुलिस ने महिला को वृंदावन से बरामद कर लिया।

एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि पूनम सड़क पार लघुशंका करने गई थी और फिर वह दिशा भटक गई और ट्रक में बैठ गई थी।  महिला ने ट्रक चालक के मोबाइल नंबर से पति के नंबर पर कॉल की थी, जो रिसीव नहीं हुई। महिला ने सोनीपत में ट्रक चालक को 500 रुपये किराया दिया और फिर बस से वृंदावन पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक चालक का नंबर पति प्रदीप गुप्ता से लिया और फिर फोन पर बात की। 

दर्ज नहीं हुआ मामला

एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव का कहना है कि महिला एमबीए पास है, लेकिन 15 साल से डिप्रेशन की दवाई खा रही है। महिला ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया और न कोई मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पूरी घटना को थाने की जीडी में लिख दिया है।  

यह भी पढ़ें: PHOTOS: चंद मिनटों में टूट गईं सांसें, गर्भवती महिला समेत छह जिंदगियां खत्म, खौफनाक मंजर देख कांपी लोगों की रूह

डिप्रेशन की मरीज

महिला डिप्रेशन की मरीज है, जिसके चलते वह दिशा भटक गई। फोन पर ट्रक ड्राइवर ने महिला को दुहाई गाजियाबाद छोड़ना बताया है। पुलिस अभी ट्रक चालक को थाने बुलाकर उसके भी बयान दर्ज करेंगी। पुलिस के लिए महिला के बयान ही महत्वपूर्ण हैं, जिसमें महिला ने कोई आरोप नहीं लगाए।

– विनीत भटनागर, एसपी सिटी

यह भी पढ़ें: Deoband: मौलाना अरशद मदनी बोले- मुफ्ती वलीउल्लाह की फांसी की सजा के फैसले को हाईकोर्ट में दी जाएगी चुनौती



Source link

Enable Notifications OK No thanks